जोधपुर.सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार जोाधपुर के फिटकासनी निवासी चंचल का चयन करवाने में अहम भूमिका उसके हिस्ट्रीशीटर पिता की थी. जेल में रहने के दौरान ही उसका संपर्क पेपर लीक सरगना जगदीश विश्नोई उर्फ गुरु से हुआ था, जिससे दोनों में दोस्ती हो गई. जब भर्ती आई तो संपर्क करने पर जगदीश ने उसे बेटी का सिलेक्शन करवाने की बात कही थी. सूत्रों के अनुसार परीक्षा के दौरान जगदीश ने जब लोगों को पेपर बेचा तो चंचल को भी पेपर पढ़ाया गया, जिसके बूते वह परीक्षा में बैठी और सफल हो गई. किशनगढ़ में प्रशिक्षण के दौरान उसे एसओजी ने फर्जीवाड़ा करने के आरोप में अन्य चयनित आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया है.
पिता रहा 12 साल जेल में :चंचल का पिता श्रवण बाबल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है. थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के अनुसार उसके खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज हैं. वह जोधपुर के श्यामलाल जुड़ और बाड़मेर के दिनेश मांजू हत्याकांड का आरोपी भी है. वह करीब 12 साल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल में रहा था. उस दौरान ही उसकी जेल में पेपर लीक मास्टर माइंड जगदीश उर्फ गुरु से दोस्ती हुई थी, जिसने उसकी बेटी को एसआई बनने में मदद की थी. श्रवणराम इन दिनों जमानत पर है.