जयपुर.बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग ले रही राजस्थान सीनियर रणजी ट्रॉफी , अंडर- 23 सी के नायडू ट्रॉफी टीम के आगामी मैचों के लिए राजस्थान सीनियर चयन समिति ने हैदराबाद व उत्तराखण्ड के खिलाफ रणजी मैच के लिए राजस्थान रणजी टीम व मेघालय के विरूद मैच खेलने के लिए राजस्थान अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है. आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि 6 नवम्बर को राजस्थान और हैदराबाद के बीच रणजी मुक़ाबला SMS स्टेडियम पर खेला जाएगा और राजस्थान टीम की कप्तानी एक बार फिर दीपक हुड्डा को सौंपी गई है जबकि दीपक चाहर उप कप्तान होंगे.
राजस्थान सीनियर रणजी ट्रॉफी : इन खिलाड़ियों को किया गया है शामिल-दीपक हुड्डा ( कप्तान ) ,दीपक चाहर ( उपकप्तान ) , महिपाल लोमरोर, भारत शर्मा ,अभिजीत तोमर, राम मोहन चौहान, कन्हैया लाल स्वामी , अजय सिंह कुकना , आराफात खान , अनिकेत चौधरी , जुबेर अली , राजेश बिश्नोई ( जूनियर ), शुभम गढ़वाल , साहिल दीवान , राजकुमार सैनी , राजवीर सिंह