राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर राजस्थान पुलिस के जवानों ने किया मेस बहिष्कार, यह है मांग - Mess boycott

राजस्थान पुलिस के जवानों ने ग्रेड पे बढ़ाने, ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव, वीकली ऑफ, टाइम स्केल प्रमोशन और फिक्स ड्यूटी टाइम की मांग को लेकर मैस का बहिष्कार किया.

पुलिसकर्मियों ने किया मैस का बहिष्कार
पुलिसकर्मियों ने किया मैस का बहिष्कार (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर :राजस्थान पुलिस के जवान काफी समय से ग्रेड पे बढ़ाने, ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव, वीकली ऑफ, टाइम स्केल प्रमोशन और फिक्स ड्यूटी टाइम की मांग कर रहे हैं. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर में पुलिस के जवानों ने गांधी जयंती पर मेस का बहिष्कार किया है. पुलिस कर्मियों की ओर से ग्रेड पे 3600 और साप्ताहिक अवकाश समेत अन्य मांगो को लेकर पुलिस थानों में मैस का बहिष्कार किया गया.

नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य पवन कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज गांधी जयंती पर आमजन एवं पुलिसकर्मी जवानों की DPC से पदोन्नति, वेतन भत्तों में सुधार सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर ड्यूटी करते हुए गांधीवादी तरीके से मेस बहिष्कार कर उपवासपर हैं. मेस बहिष्कार होने की वजह से थानों में आज खाना नहीं बना. कई थानों में मैस पर ताले लगे हुए नजर आए. थानों की मैस में खाना बनाने वाले कुक का कहना है कि पुलिस के जवानों की ओर से मैस का बहिष्कार होने की वजह से खाना नहीं बन पाया है. पुलिस के जवान खाना खाने के लिए मैस में नहीं पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-Boycott of Mess: पुलिस कांस्टेबलों ने अपनी मांगों को लेकर किया मैस का बहिष्कार

पुलिस जवानों की मांगों को नजरअंदाज करने से रोष बढ़ गया है. लंबे समय से डीपीसी नहीं होने से पुलिस जवानों में नाराजगी है. पुलिसकर्मियों की मानें तो जब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, इसलिए मेस का बहिष्कार किया गया है. पुलिस कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले भी मेस बहिष्कार किया था और ट्विटर अभियान भी चलाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details