जयपुर: देशभर में क्रिसमस का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. क्रिसमस के लिए गुलाबी नगरी डेस्टिनेशन वेन्यू बन गई है. क्रिसमस पर राजधानी जयपुर के पर्यटक स्थल भी सैलानियों से गुलजार हो गए हैं. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, झालाना लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा. सैलानियों के लिए आमेर हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है. आमेर रोड पर वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली.
क्रिसमस पर्व पर पर्यटक नगरी आमेर सैलानियों से गुलजार रही. सबसे ज्यादा पर्यटक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण भारत से आए हैं. सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर महल विजिट करने पहुंचे. सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, उसको ध्यान में रखकर आमेर महल प्रशासन ने होमगार्ड और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी. मंगलवार की बात की जाए, तो आमेर महल में मंगलवार को करीब 10000 से अधिक पर्यटक पहुंचे थे. वहीं हवा महल में 8400 से अधिक पर्यटक पहुंचे. नाहरगढ़ किले पर करीब 7500 से अधिक पर्यटक, अल्बर्ट हॉल में 5500 से अधिक पर्यटक, जंतर मंतर में करीब 7000 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे.
पढ़ें: माउंट आबू में शीतलहर जारी, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक - RAJASTHAN MAUSAM
जंगल सफारी भी पर्यटकों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र बनी हुई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, कनक घाटी, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी समेत अन्य जंगल सफारियों में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी के लिए बुकिंग की मारामारी भी देखने को मिल रही है. काफी संख्या में पर्यटक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भ्रमण करने पहुंच रहे है. वन्यजीवों की अठखेलियां और प्राकृतिक जगह ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया.
आमेर महल में सैगवे राइड बनी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र: शीतकालीन अवकाश के चलते सबसे ज्यादा पर्यटक राजधानी जयपुर में पहुंच रहे हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटक विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. क्रिसमस पर काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. आमेर महल में सैगवे राइड पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सैगवे राइड के मैनेजर पृथ्वी सिंह ने बताया कि पर्यटकों को सैगवे राइड काफी पसंद आ रही है. पर्यटकों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
होटलों में बुकिंग फुल: होटल व्यवसायी मोहनलाल सैनी ने बताया कि पर्यटकों की भारी आवन होने से जयपुर शहर में होटलें भी फुल होती हुई नजर आ रही हैं. होटल के किराए में भी बढ़ोतरी हो गई है. जिन होटल्स और रिसॉर्ट में 5 से 6000 रुपए में कमरे मिल जाते थे, वहां अब 10 से 15000 रुपए कीमत पहुच चुकी हैं. जयपुर समेत प्रदेश भर के होटल फुल हो चुके हैं. पर्यटकों की भारी आवक होने से टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है.
टूरिस्ट गाइड राकेश कुमार सैन ने बताया कि पर्यटक क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए काफी संख्या में जयपुर पहुंचे हैं. पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी फायदा होता है. आने वाले दिनों में नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए भी काफी संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में टूरिस्ट गाइड और होटल वालों को भी रोजगार मिलेगा. क्रिसमस पर जयपुर के जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, हवामहल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, आमेर महल सहित जलमहल पर काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे.