डीगः जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के दिनदहाड़े अपहरण के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर लिया है. साथ ही मुख्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया है.
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पहाड़ी निवासी पीड़िता के पिता ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है. 23 दिसंबर को अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने स्कूल गई थी. परीक्षा के बाद स्कूल गेट से बाहर निकलते ही शेखर, ऋषिपाल और उनके साथ 3-4 अन्य लोगों ने नाबालिग को बंदूक की नोक पर धमकाया और जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया. विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग भी की और उसे गोपालगढ़ की ओर लेकर भाग गए.
पढ़ेंः फिल्मी अंदाज में नाबालिग छात्रा का अपहरण, पुलिस बोली- जल्द ही बदमाशों को धर दबोचेंगे
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशनः घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीना और वृत्ताधिकारी गिर्राज प्रसाद के सुपरविजन में तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने पूरे भरतपुर, डीग और अलवर जिले में हथियारबंद नाकाबंदी कराई. साथ ही घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तकनीकी जांच और स्थानीय खुफिया तंत्र से पता चला कि अपहर्ता को अलवर जिले के किशनगढ़बास कस्बे में छिपाया गया है.
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारः आरोपियों की लोकेशन पता चलते ही पहाड़ी थानाधिकारी बनीसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सादे कपड़ों में किशनगढ़बास की गलियों में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को दस्तयाब कर लिया. साथ ही मुख्य आरोपी गोपालगढ़ निवासी शेखर गुर्जर, बलवंत उर्फ सुल्लड़ और महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान शेखर और बलवंत ने पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश की और वाहन से कूद गए, जिससे वे घायल हो गए. उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.