राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े पहुंचे जयपुर, विधानसभा अध्यक्ष और सीएम ने किया स्वागत - Rajasthan New Governor - RAJASTHAN NEW GOVERNOR

New Governor Haribhau Bagade Reached Jaipur, राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े मंगलवार को जयपुर पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष और सीएम भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया.

New Governor of Rajasthan
राजस्थान के नए राज्यपाल और सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 3:01 PM IST

जयपुर: राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागड़े मंगलवार को जयपुर पहुंचे. बागड़े राज्य सरकार के विशेष विमान से जयपुर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें स्टेट हैंगर पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. जयपुर पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया और इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी स्टेट हैंगर पर मौजूद रहे.

वहीं, बुधवार को शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. मुख्य न्यायाधिपति एमएम मोहन श्रीवास्तव हरिभाऊ बागड़े को शपथ दिलाएंगे. उनके राजनीतिक जीवन के सफर की बात करें तो बागड़े महाराष्ट्र के बेहद साधारण परिवार से आते हैं और 1985 में पहली बार विधायक बनकर हरिभाऊ बागड़े विधानसभा पहुंचे. इसके साथ ही बागड़े ने महाराष्ट्र में रोजगार मंत्री के रूप में भी बेहतर कार्य किया.

पढ़ें :हरिभाऊ किसनराव होंगे राजस्थान के नए राज्यपाल, ओम माथुर बने सिक्किम के गवर्नर, गुलाबचंद कटारिया को अब पंजाब का जिम्मा - Rajasthan New Governor

RSS से जुड़े : हरिभाऊ बागड़े 13 साल की उम्र में RSS से जुड़े थे. इसके बाद 1965 से 1969 तक संघ के मुखपत्र साप्ताहिक विवेक में काम किया. बागड़े आपातकाल के वक्त भी काफी सक्रिय रहे और इस दौरान उन्होंने RSS और जनसंघ के नेताओं की खूब मदद की. बागड़े पत्रकारिता के पेशे से भी जुड़े रहे थे. हरिभाऊ बागड़े ने अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दूध सोसायटी की भी स्थापना की. चीनी मिल में क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिलाने का भी काम बखूबी किया. हरिभाऊ देवगिरी नागरी सहकारी को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Last Updated : Jul 30, 2024, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details