जयपुर: राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागड़े मंगलवार को जयपुर पहुंचे. बागड़े राज्य सरकार के विशेष विमान से जयपुर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें स्टेट हैंगर पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. जयपुर पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया और इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी स्टेट हैंगर पर मौजूद रहे.
वहीं, बुधवार को शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. मुख्य न्यायाधिपति एमएम मोहन श्रीवास्तव हरिभाऊ बागड़े को शपथ दिलाएंगे. उनके राजनीतिक जीवन के सफर की बात करें तो बागड़े महाराष्ट्र के बेहद साधारण परिवार से आते हैं और 1985 में पहली बार विधायक बनकर हरिभाऊ बागड़े विधानसभा पहुंचे. इसके साथ ही बागड़े ने महाराष्ट्र में रोजगार मंत्री के रूप में भी बेहतर कार्य किया.