भरतपुर. शहर के अटलबंध पुलिस थाने में रविवार रात को गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पुलिस के मनोबल को बढ़ाना है. जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने तो पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था. भरतपुर और डीग क्षेत्र में हर तीसरे दिन पुलिस पिटती थी. मंत्री जवाहर सिंह ने बताया कि थाने में अनुसंधान संबंधित खामियां, मुकदमों की पेंडेंसी के निस्तारण में खामियां और महिला डेस्क की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का पहला बजट आ रहा है. हम प्रदेश की पुलिस को संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. पुलिस की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे हैं और पुलिस का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पिछली कांग्रेस सरकार ने तो पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था. भरतपुर और डीग में हर तीसरे दिन पुलिस पिटती थी. लेकिन आज पुलिस का मनोबल बढ़ा है. पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है. हमारा यह फर्ज बनता है कि पुलिस का मनोबल बढ़ाए जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो और जनता अमन चैन से जिंदगी जिएं.