टोंकः प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के तहत शनिवार को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया देवली-उनियारा सीट पर प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान जनता को केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की खूबियां गिनाई तो कांग्रेस पर कश्मीर से लेकर रघु शर्मा के बयानों को लेकर निशाना साधा. साथ ही दावा किया कि उपचुनावों में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक जोड़ने का कार्य कर रहे हैं पर दुर्भाग्य से धारा 370 कांग्रेस के लिए राजनीति का विषय है. उन्होंने कहा कि देश में किसी के भी गलत मंसूबे पूरे नहीं होंगे. धारा 370 अब दफन हो चुकी है. श्रीनगर में लाल चौक पर दीपावली पर दीप जलते हैं और 15 अगस्त को शान से तिरंगा फहराया जाता है.
रघु शर्मा के बयान पर किया पलटवारः वहीं, रघु शर्मा की ओर से देवली की सभा में दिए बयान पर पलटवार करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि सत्ता से बाहर होने की आदत अब तक इनकी गई नहीं है. उन्होंने कहा कि नफरत के बयानों की जगह भजन-कीर्तन और सत्संग करना चाहिए.
आज देवली उनियारा क्षेत्र के ककोड में विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आह्वान किया। pic.twitter.com/RaLH4Y23fu
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 9, 2024
पढ़ें : Rajasthan: कांग्रेस करती है वोट बैंक की राजनीति, भाजपा चलती है सभी को लेकर साथ : पूनिया
उन्होंने बिना पायलट का नाम लिए कहा कि पीछे क्या हुआ यह छोड़िए, इस बार यहां की रामभक्त जनता ठोककर वोट करेगी. सतीश पुनिया ने कहा कि प्रदेश में इन उप चुनावो में खोने को कुछ भी नहीं है, हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पूनिया ने करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांवों में जाकर लोगों से संपर्क किया.