जयपुर. राजस्थान के मौसम को लेकर आए अपडेट के मुताबिक एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है. इस बीच मानसून ट्रफ लाइन आज भी दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है, जिसके कारण पूर्वी राजस्थान की कई जगह पर आने वाले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं. इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में भी सक्रिय होगा मानसून : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 17 जुलाई को जोधपुर संभाग और 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.