बाड़मेर.राजस्थान कीबाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपने पैतृक गांव दुधाड़ो में बूथ संख्या 147 पर पहुंच कर शुक्रवार को मतदान किया. यहां ग्रामीणों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही इस बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगना शुरू हो गई.
इस बीच भाटी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ इस बार पक्ष और विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी गाड़ियों को रोका जा रहा है, पोलिंग कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस बार जनता बदलाव के लिए वोट देगी. भाटी ने कहा कि इस बार पक्ष विपक्ष एक हो गया है. इस लड़ाई में उनका स्वागत है, क्योंकि मेरे साथ बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर की जनता है. भाटी ने आरोप लगाया कि पोलिंग को कम करने का प्रयास किए जा रहा है और साथ ही उनकी कई सारी गाड़ियों और लोगों को रुकवाया जा रहा है. इनसे जो बन पा रहा है, वो कर रहे हैं.