झालावाड़. जिले में सुबह सात बजे से ही शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सुबह से ही यहां मौसम सुहाना बना हुआ है. ऐसे में मतदाता खुशी-खुशी अपने घरों से निकलकर मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर जा रहे हैं. वहीं, मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. हालांकि, इन दृश्यों के इतर जिले के खानपुर कस्बे के महुआ खेड़ा गांव में मतदाताओं ने अपनी मांगों को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ने ग्रामीणों को समझाया. उसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हुए. इस बीच करीब दो घंटे तक वोटिंग बाधित रही.
दरअसल, जिले के खानपुर कस्बा स्थित महुआ खेड़ा गांव के ग्रामीण राज्य सरकार से इलाके को पूर्ण डूब क्षेत्र का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी को कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं. बावजूद इसके इस मुद्दे पर अभी तक स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार की तरफ से कोई स्वीकृति नहीं दी गई है. यही वजह है कि ग्रामीण राज्य सरकार व प्रशासन के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए शुक्रवार को वोटिंग का बहिष्कार किए. हालांकि, जैसे ही इसकी सूचना रिटर्निंग अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल को मिली, वो मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को मतदान के लिए तैयार किया.