राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में ग्रामीणों की नाराजगी के चलते 2 घंटे रुका मतदान, समझाइश के बाद शुरू हुई वोटिंग - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Voting halted in Jhalawar, झालावाड़ के महुआ खेड़ा गांव में ग्रामीणों की नाराजगी के चलते दो घंटे तक मतदान रुका रहा. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रिटर्निंग अधिकारी ने नाराज ग्रामीणों की समस्या सुनी और फिर समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामवासी मतदान के लिए तैयार हुए.

Voting halted in Jhalawar
Voting halted in Jhalawar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 2:50 PM IST

ग्रामीणों की नाराजगी के चलते 2 घंटे रुका मतदान

झालावाड़. जिले में सुबह सात बजे से ही शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सुबह से ही यहां मौसम सुहाना बना हुआ है. ऐसे में मतदाता खुशी-खुशी अपने घरों से निकलकर मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर जा रहे हैं. वहीं, मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. हालांकि, इन दृश्यों के इतर जिले के खानपुर कस्बे के महुआ खेड़ा गांव में मतदाताओं ने अपनी मांगों को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ने ग्रामीणों को समझाया. उसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हुए. इस बीच करीब दो घंटे तक वोटिंग बाधित रही.

दरअसल, जिले के खानपुर कस्बा स्थित महुआ खेड़ा गांव के ग्रामीण राज्य सरकार से इलाके को पूर्ण डूब क्षेत्र का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी को कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं. बावजूद इसके इस मुद्दे पर अभी तक स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार की तरफ से कोई स्वीकृति नहीं दी गई है. यही वजह है कि ग्रामीण राज्य सरकार व प्रशासन के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए शुक्रवार को वोटिंग का बहिष्कार किए. हालांकि, जैसे ही इसकी सूचना रिटर्निंग अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल को मिली, वो मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को मतदान के लिए तैयार किया.

इसे भी पढ़ें -पानी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

रिटर्निंग अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल ने बताया कि खानपुर कस्बे के महुआ खेड़ा गांव में मतदान बहिष्कार की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और ग्रामवासियों से समझाइश कर उन्हें मतदान के लिए तैयार किए. उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों की मांग है कि उनके गांव को परवन सिंचाई योजना के तहत डूब क्षेत्र का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समझाइश कर जल्द ही उनकी मांगों से संबंधित प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने पर सहमति बनी है. इसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हुए. उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव में शांतिपूर्ण मतदान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details