CM भजनलाल शर्मा का दो जगह मतदाता सूची में नाम जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो जगह मतदाता सूची में नाम होने के मामले को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए निर्वाचन विभाग से कड़ी कार्रवाई करने और मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है.
कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संवैधानिक पद पर बैठे हैं. उनका दो जगह मतदाता सूची में नाम है. यह नियम विरुद्ध और गैर कानूनी है. किसी भी व्यक्ति का एक ही जगह मतदाता सूची में नाम रखा जाता है, ताकि मताधिकार का दुरुपयोग न हो. एक व्यक्ति को एक ही मतदान का अधिकार है. दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों या दो अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का अधिकार अगर राज्य के मुख्यमंत्री के पास हो तो यह बिलकुल गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि हम इस जानकारी के आधार पर निर्वाचन आयोग में भी शिकायत देंगे और कड़ी कार्रवाई का आग्रह करेंगे.
पढ़ें. लोकसभा चुनाव में सीएम भजनलाल कहां करेंगे मतदान ? दो जगह मतदाता सूची में है नाम
कार्रवाई हो ताकि कड़ा संदेश जाए :स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि दो जगह मतदाता सूची में नाम होने पर जो भी कार्रवाई अपेक्षित होती है, वह कार्रवाई इस मामले में भी अविलंब होनी चाहिए. इस तरह के मामले में आपराधिक कार्रवाई भी होती है और मुकदमा दर्ज होता है. ऐसे में चुनाव आयोग को तुरंत मुकदमा भी दर्ज करवाना चाहिए. ऐसी मिसाल पेश होनी चाहिए ताकि लोगों तक कड़ा संदेश जाए और आगे से कोई भी इस तरह की हिमाकत नहीं करे.
बिना दबाव में आए कार्रवाई करे प्रशासन:कांग्रेस के प्रवक्ता यशवर्धन सिंह का कहना है कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो मतदाता कार्ड बनवाए हैं. यह स्पष्ट रूप से कानून का उल्लंघन है. इसमें एक साल की सजा का प्रावधान है. मुख्यमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति से पूरा राज्य यह आशा करता है कि वे जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से कानून की पालना के तहत काम करें. हम मांग करते हैं कि प्रशासन बिना किसी दबाव में आए, बिना किसी रुतबे या पद को देखते हुए जिस तरह आम आदमी के खिलाफ कार्रवाई होती है. इसी तरह इस मामले में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई करे.