राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा दावा, बोले- 12 सीटों पर किया क्लीन स्वीप, अब 13 पर करना है - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan First Phase Election, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. वहीं, शेष 13 सीटों पर भी यही होगा. राजस्थान में 25 की 25 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फूल' के रूप में सौंप दी जाएगी.

Bhajanlal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 11:00 PM IST

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान...

कोटा.लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को कोटा में भारतीय जनता पार्टी का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोटा पहुंचे. देवली अरब रोड स्थित निजी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. वहीं, शेष 13 सीटों पर भी यही होगा. इसके साथ ही उन्होंने कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने 9 महीने तक पैसा रोक के रखा, लेकिन हमारी सरकार ने तुरंत आते ही पैसा जारी कर दिया.

सीएम भजनलाल ने यह भी कहा कि बड़े-बड़े लोगों ने नकल का धंधा कर लिया था. लगातार पेपर लीक किए जा रहे थे और युवाओं का भविष्य खराब किया जा रहा था. अभी तक हमने 97 लोगों को पकड़ लिया है और इससे शतक बनाकर ही छोड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब बड़े-बड़े लोग भी जेल जाते नजर आएंगे. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि देश में बड़े बदलाव के साथ नए भारत उदय का काम भी किया जा रहा है. इसलिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जितना है. उन्होंने नारी शक्ति बंदन का वरदान दिया है और कार्यकर्ता ही रीढ़ की हड्डी हैं. वही जीत-हार तक हमें पहुंचते हैं.

पढ़ें :बूंदी में रोड शो के दौरान सीएम भजनलाल की गाड़ी का फटा रेडिएटर, टला बड़ा हादसा - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

गुंजल कर रहे अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने का वादा : सभा को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल घंटाघर के लोगों से वोट मांग रहे हैं. साथ ही उनकी आवाज दिल्ली तक 100 फीसदी उठाने की गारंटी की बात कर रहे हैं. उन्होंने शांति धारीवाल पर आरोप लगाया कि वह कोटा के विकास में विधानसभा के अनुसार पक्षपात कर रहे थे. लाडपुरा में भाजपा की विधायक थीं, इसलिए यहां पर विकास नहीं किया गया. लाडपुरा क्षेत्र के 24 कॉलोनी में न्यायालय का स्थगन आदेश लगवा दिया. जिसके चलते वहां पर विकास रुक गया और थम गया. ऐसे में आप इन सभी कॉलोनी में विकास दोबारा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details