कोटा.लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को कोटा में भारतीय जनता पार्टी का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोटा पहुंचे. देवली अरब रोड स्थित निजी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. वहीं, शेष 13 सीटों पर भी यही होगा. इसके साथ ही उन्होंने कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने 9 महीने तक पैसा रोक के रखा, लेकिन हमारी सरकार ने तुरंत आते ही पैसा जारी कर दिया.
सीएम भजनलाल ने यह भी कहा कि बड़े-बड़े लोगों ने नकल का धंधा कर लिया था. लगातार पेपर लीक किए जा रहे थे और युवाओं का भविष्य खराब किया जा रहा था. अभी तक हमने 97 लोगों को पकड़ लिया है और इससे शतक बनाकर ही छोड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब बड़े-बड़े लोग भी जेल जाते नजर आएंगे. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि देश में बड़े बदलाव के साथ नए भारत उदय का काम भी किया जा रहा है. इसलिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जितना है. उन्होंने नारी शक्ति बंदन का वरदान दिया है और कार्यकर्ता ही रीढ़ की हड्डी हैं. वही जीत-हार तक हमें पहुंचते हैं.