जोधपुर.लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में कांग्रेस ने चोपासनी रोड से जालौरी गेट तक बड़ी वाहन रैली निकाली. इसके बाद यह रैली पदयात्रा में बदल गई. इसी तरह से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा की तरह प्रचार के अंतिम दिन भीतरी शहर में रोड में शामिल हुए. शेखावत का रोड शो घंटाघर के पास खत्म हुआ. दूसरी ओर वहां पर कांग्रेस प्रतयाशी के समर्थन में पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी सभा करेंगे.
कांग्रेस ने झोंकी ताकत :कांग्रेस के प्रत्याशी की ओर से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दो किलोमीटर लंबी रैली निकाली गई. जोधपुर शहर के अलावा देहात कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने आए. घंटाघर में होने वाली सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्क्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे. इससे पहले करण सिंह उचियारड़ा ने सुबह ग्रामीण क्षेत्र में जाकर सभाएं भी की थी.