बांसवाड़ा. जिले के सुदूर अंचल कुशलगढ़ क्षेत्र में चुनाव-प्रचार का माहौल नहीं दिखा. झंडे-बैनर सब गायब है, लेकिन लोगों में वोट देने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि कई पोलिंग बूथों पर सुबह 11 बजे तक 45 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी थी. इस क्षेत्र के कई क्रिटिकल बूथ हैं, जहां सशस्त्र बल तैनात हैं. यहां वोटिंग की जा रही है. कई पोलिंग बूथ खाली पड़े हैं, क्योंकि वहां सुबह ही अच्छी खासी वोटिंग हो चुकी है.
कुशलगढ़ क्षेत्र के काला खूंटा गांव में पोलिंग अधिकारी योगेंद्र नाथ रावल ने बताया कि यहां कुल 852 वोटर हैं, जिसमें से 255 वोट सुबह 10 बजे तक डाले जा चुके थे. उन्होंने बताया कि अब दोपहर हो गई है. लोग दोहपर बाद ही आएंगे. संवेदनशील बूथ महुड़ी पर गेट के बाहर और पोलिंग बूथ के बाहर दोनों जगह सशस्त्र पुलिस बल तनाव था. यहां कुछ लोग टेंट की छांव में लाइन लगाकर बैठे थे. उन्होंने बताया कि लगभग आधा घंटे से लाइन में बैठे हैं. पोलिंग अधिकारी अजीत मीणा ने बताया कि 1336 वाटों में से 342 वोट सुबह 10:30 बजे तक डाले जा चुके हैं.