जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर शुक्रवार को 23 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. प्रदेश में छिटपुट घटनाओं के अलावा अधिकांश जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. हालांकि, पिछले चुनावों की तुलना में इस बार राजस्थान की इन 12 सीटों पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है. मतदान केंद्रों पर भी हर बार की तुलना में कतारों में कमी देखने को मिली. हालांकि, मतदान के अंतिम आंकड़े आना अभी बाकि है. राजस्थान की 12 सीटों पर कम मतदान प्रतिशत ने जहां भाजपा की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, कांग्रेस इससे उत्साहित नजर आ रही है.
कम मतदान, मतलब मोदी की गारंटी से मोह भंग : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, 'लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर संपन्न हुए चुनावों में सभी मतदाताओं का आभार एवं धन्यवाद. राजस्थान में कम मतदान का मतलब लोगों में डबल इंजन सरकार और मोदी की गारंटी के प्रति मोह भंग. इसका सीधा फायदा इंडिया गठबंधन को मिलेगा.