जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा को आदेश दिए हैं कि वह 6 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में याचिकाकर्ता छात्र को शामिल कर मेरिट के आधार पर रैंक प्रदान करे. इसके साथ ही अदालत ने सत्र 2021-22 के एमटेक सिविल ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम का गोल्ड मेडल दूसरे छात्र को देने को याचिका के निर्णय के अधीन रखा है. अदालत ने कहा है कि गोल्ड मेडल के लिए चयनित दूसरे छात्र को याचिका में पक्षकार बनाया जाए. जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश अंकित नागरवाल की याचिका पर दिए.
याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता ने सत्र 2021-22 के एमटेक सिविल ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में 89 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं, जबकि दूसरे छात्र अतुल कुमार ने 85.89 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. याचिका में बताया गया कि याचिकाकर्ता को अपना प्रजेंनटेशन 31 दिसंबर, 2023 तक देना था, लेकिन बाहर से आने वाले वीक्षक के चलते वह 9 जनवरी को अपना प्रजेंनटेशन दे पाया.