जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने दौसा की लालसोट नगर पालिका के चेयरमैन पद के उप चुनाव पर लगी अंतरिम रोक को हटा दिया है. इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को चुनाव की तारीख घोषित करने की छूट दी है. अदालत ने कहा कि जब एक बार चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाती है तो ऐसे में अदालत को इस प्रक्रिया में दखल नहीं दिया जाना चाहिए. जस्टिस अनूप कुमार ढंड ने यह आदेश नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी व बीजेपी प्रत्याशी पिंकी के चुनाव पर लगी रोक हटाने वाले प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए दिया.
दरअसल अदालत ने गत 2 फरवरी को निवर्तमान चेयरमैन रक्षा मिश्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए चार फरवरी को होने वाले चेयरमैन पद के उप चुनाव पर अंतरिम रोक लगा दी थी. अंतरिम रोक आदेश को हटाने के लिए नगर पालिका की ओर से अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा व बीजेपी प्रत्याशी की ओर से डॉ.अभिनव शर्मा ने कहा कि सभापति या उप सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली कार्रवाई के संबंध में सदस्य के तौर पर चुनकर आए सदस्य को ही सूचित किया जाता है.