राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में 16 आरोपियों को जमानत, एक को राहत नहीं - RAJASTHAN HIGH COURT

Rajasthan High Court- एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में 16 आरोपियों को जमानत. एक को राहत नहीं.

Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में 16 आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. वहीं, अदालत ने भर्ती में नकल कराने के आरोपी सुरेश साहू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस गणेश राम मीणा की एकलपीठ ने यह आदेश आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए दिए.

अदालत ने कहा कि मामले की पत्रावली को देखने से स्पष्ट है कि याचिकाकर्ताओं का मामला भी उन अन्य सह आरोपियों के समान है, जिन्हें पूर्व में जमानत मिल चुकी है. इसलिए याचिकाकर्ताओं को भी जमानत दिया जाना उचित होगा. जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आरोपी ट्रेनी एसआई रेणु कुमारी की ओर से अधिवक्ता दीपक चौहान ने कहा कि मामले में उससे कोई रिकवरी नहीं हुई है.

पढ़ें :घटना के दिन एसआई नहीं था थाना इंचार्ज तो उसे कैसे किया दंडित : हाईकोर्ट

एसओजी के पास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है, जिससे यह साबित हो कि भर्ती का पेपर उसके पाया आया हो. वहीं, अन्य आरोपियों की ओर से अधिवक्ता माधव मित्र व एसआर बाजवा ने कहा कि आरोपी लंबे समय से जेल में हैं. मामले में चालान पेश हो चुका है और अन्य कोई अनुसंधान नहीं है. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए. इसके विरोध में राज्य सरकार की ओर से विशेष अधिवक्ता अनुराग शर्मा ने कहा कि जांच में आरोपियों के खिलाफ रुपए का लेन-देना होना पाया है.

वहीं, इस संबंध में करवाई गई एफएसएल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. यह पेपर लीक से जुडा गंभीर मामला है. आरोपियों को जमानत देने से मामले के गवाह प्रभावित होने की संभावना है. इसलिए उनकी जमानत याचिका खारिज की जाए. अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपियों को जमानत देते हुए एक आरोपी को राहत देने से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details