राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाहनों के अवधि पार फिटनेस के नवीनीकरण पर प्रतिदिन की अतिरिक्त फीस वसूली अवैध-हाईकोर्ट - RAJASTHAN HIGH COURT

हाईकोर्ट ने वाहनों के अवधि पार फिटनेस के नवीनीकरण पर प्रतिदिन की अतिरिक्त फीस वसूली को अवैध माना है.

CHARGING EXTRA FEES PER DAY,  RENEWAL OF EXPIRED FITNESS
राजस्थान हाईकोर्ट. (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

जयपुरःराजस्थान हाईकोर्ट ने कमर्शियल वाहनों के अवधि पार फिटनेस प्रमाण पत्र का नवीनीकरण के लिए पचास रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त फीस वसूलने के प्रावधान को गलत मानते हुए उसे अवैध घोषित कर कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने कहा है कि याचिकाकर्ताओं से फिटनेस प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए देरी के आधार पर अतिरिक्त फीस वसूल नहीं की जाए. सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश श्याम प्रकाश मीणा व 195 अन्य याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में अधिवक्ता सतीश खंडेलवाल और अधिवक्ता रजनी व्यास ने अदालत को बताया कि केंद्र सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत 4 अक्टूबर, 2021 को अधिसूचना जारी की थी. इसके तहत वाहन के फिटनेस प्रमाण पत्र की अवधि बीतने के बाद नवीनीकरण करने पर प्रतिदिन पचास रुपए की अतिरिक्त फीस वसूलने का प्रावधान किया गया था. यह प्रावधान मोटर अधिनियम के प्रावधानों के खिलाफ है, क्योंकि अधिनियम में पेनल्टी का कोई प्रावधान नहीं है, जबकि सरकार अतिरिक्त फीस के नाम पर पेनल्टी वसूल रही है.

पढ़ेंःमालगाड़ी के ब्रेकिंग सिस्टम में खामियों को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

अधिनियम के तहत शुल्क लगाया जा सकता है, लेकिन फिटनेस प्रमाण पत्र के नवीनीकरण में देरी के आधार पर अतिरिक्त फीस नहीं वसूली जा सकती. ऐसे में इस प्रावधान को रद्द किया जाए. इसका विरोध करते हुए केंद्र सरकार की ओर से एएसजी आरडी रस्तोगी व राज्य सरकार की ओर से एसएस नरुका ने कहा कि अधिनियम के तहत उन्हें फिटनेस, लाइसेंस और परमिट आदि के लिए शुल्क लगाने की शक्ति है. अवधि पार परमिट के नवीनीकरण के लिए वसूला गया अतिरिक्त शुल्क, शुल्क संरचना का ही हिस्सा है. अधिनियम के तहत पूरी तरह से फिट वाहन ही रोड पर चल सकते हैं. ऐसे में सरकार को अतिरिक्त लेवी लगाने का अधिकार है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अवधि पार प्रमाण पत्रों के नवीनीकरण के लिए प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त फीस वसूलने को अवैध माना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details