राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

AI जरूरी लेकिन फैसले दिमाग से ही नहीं दिल से भी होते हैं : जस्टिस मिश्रा - Rajasthan HC Platinum Jubilee - RAJASTHAN HC PLATINUM JUBILEE

Supreme Court Judge on AI, जस्टिस मिश्रा का कहना है कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंसी जरूरी है, लेकिन फैसले दिमाग से ही नहीं दिल से भी होते हैं.

Supreme Court Judge Prashant Kumar Mishra
Supreme Court Judge Prashant Kumar Mishra

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 7:10 PM IST

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में न्याय व्यवस्था में वैकल्पिक वाद निस्तारण व्यवस्था और तकनीक जरूरी है. तकनीक के चलते लोगों को भौगोलिक बाध्यताओं के बिना कम लागत में न्याय मिल रहा है. जस्टिस मिश्रा राजस्थान हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली को लेकर आयोजित समारोह की कड़ी में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित एडीआर में तकनीक-भविष्य में नवाचार और चुनौतियां विषय पर आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि आज न्याय व्यवस्था में आर्टिफिशल इंटेलिजेंसी जरूरी है, लेकिन सिर्फ एआई से न्याय नहीं मिल सकता, क्योंकि कई बार फैसले दिमाग से ही नहीं दिल से भी दिए जाते हैं. जस्टिस मिश्रा ने कहा कि एआई तकनीक न्याय दिलाने में सहायक हो सकती है, लेकिन यह मानव मस्तिष्क का स्थान नहीं ले सकती. मशीन सिर्फ अपनी फाइंडिंग दे सकती है, लेकिन हर फाइंडिंग जजमेंट नहीं होता.

पढ़ें :रिटायर RAS निष्काम दिवाकर और ओंकारमल दो सप्ताह में जवाब दें : सुप्रीम कोर्ट - Single Lease Case

एक अमीर व्यक्ति की ओर से की गई चोरी और एक गरीब व्यक्ति की ओर से जीवन जीने के लिए की गई चोरी को एआई एक तरह से ही देखेगी. यदि तकनीक का उचित उपयोग नहीं किया गया तो यह अर्श से फर्श पर भी ला सकती है. दूसरी ओर इसमें साइबर सुरक्षा और डेटा प्रोटेक्शन का खतरा भी रहता है, लेकिन अब ई-अनपढ नहीं रहा जा सकता. इसके अलावा वैकल्पिक वाद निस्तारण में वकील की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.वहीं, हाईकोर्ट के सीजे एमएम श्रीवास्तव ने कहा कि आज निचली अदालतों में करीब चार करोड और हाईकोर्ट ने 65 लाख मामले लंबित हैं.

बिना गुणवत्ता कम किए इनका जल्दी निस्तारण करना एक चुनौती है. अब न्यायिक प्रक्रिया में तकनीक का उपयोग कर मुकदमों का निस्तारण किया जा रहा है और ई-कोर्ट इनका उदाहरण है. हमने कोविड में तकनीक की महत्ता देखी है. ऑनलाइन लोक अदालतों के जरिए हमने बडी संख्या में मुकदमें तय किए हैं. वैकल्पिक वाद निस्तारण की व्यवस्था न्याय प्रणाली में गेम चेंजर की भूमिका निभाएगी. आज प्रदेश में लंबित मुकदमों में एक तिहाई चैक अनादरण के केस हैं. इन मुकदमों और एमएसीटी जैसे मुकदमों को एडीआर के जरिए सुलझाया जा सकता है. हम तकनीक से अधिकतम सहायता ले सकते हैं, लेकिन साथ ही मानव दृष्टिकोण भी रखना पड़ेगा.

इस मौके पर जस्टिस पंकज भंडारी ने कहा कि एडीआर मुकदमों के भार के नीचे दबी न्यायपालिका के भार को कम करते हैं. ऑनलाइन वाद निस्तारण से कम लागत में न्याय मिल रहा है. ई-कोर्ट से भी लोगों को न्याय मिल रहा है. हालांकि, इसमें कुछ क्षेत्राधिकार जैसी कुछ समस्या भी रहती है. वहीं, इससे जुड़े कुछ कानूनों में भी संशोधन करने की जरूरत है. वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि एआई की सहायता तो ली जा सकती है, लेकिन इसके साथ ही मानव मस्तिष्क का उपयोग भी जरूरी है. एआई सेवक हो सकती है, मालिक नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details