राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार करवा रही है मुफ्त तीर्थ यात्रा, योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट - SENIOR CITIZEN FREE TEERTH YATRA - SENIOR CITIZEN FREE TEERTH YATRA

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. पहले इस योजना के तहत आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर थी, जिसे राज्य सरकार ने बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दिया है. देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने इस बारे में जानकारी दी.

ट्रेन और हवाई मार्ग से होगी तीर्थ यात्रा
ट्रेन और हवाई मार्ग से होगी तीर्थ यात्रा (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 10:44 AM IST

जयपुर.वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि अब 19 सितंबर से बढ़ाकर अब 23 सितंबर कर दी गई है. देवस्थान विभाग के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत के निर्देशानुसार तारीख को आगे बढ़ाया गया है. उन्होंने समस्त पात्र आवेदकों से आह्वान किया है कि अब 23 सितंबर तक आवेदन करते हुए इस योजना का लाभ उठाएं. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के आयोजन से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाइट devasthan.rajasthan.gov.inसे प्राप्त कर सकते हैं. इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों से 4 सितम्बर 2024 से 23 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया देवस्थान विभाग शुरू कर चुका है.

ट्रेन और हवाई मार्ग से होगी तीर्थ यात्रा : वित्त वर्ष 2024-25 के तहत देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना में 36 हजार वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करवाई जाएगी. इनमें 30 हजार नागरिकों को रेल मार्ग और 6 हजार नागरिकों को हवाई मार्ग से यात्रा कारवाई जाएगी. रेल मार्ग से रामेश्वरम्-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृदांवन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन- ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर (नासिक) जैसे तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे. तो वहीं हवाई जहाज से पशुपतिनाथ - काठमांडू (नेपाल) की यात्रा करवाई जाएगी.

पढ़ें: 36 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार, मंदिरों के पुनर्विकास पर खर्च करेंगे 300 करोड़- सीएम भजनलाल - Senior Citizen Pilgrimage Scheme

कौन कर सकता है आवेदन :वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. आवेदन करने वाले की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. आवेदक स्वयं के साथ जीवनसाथी अथवा सहायक में से किसी एक को ले जाने के लिए अनुमति होगी. आवेदक स्वयं या जीवनसाथी आयकरदाता ना हो, आवेदनकर्ता शारीरिक रूप से स्वस्थ और सक्षम होना चाहिए. वरिष्ठनागरिक तीर्थ योजना 2024 के लिए इच्छुक वरिष्ठ नागरिक अपना आवेदन https://devasthan.rajasthan.gov.in/ पर 23 सितंबर 2024 कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details