जयपुर: घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और नए होटलों और डेस्टिनेशनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट बिड़ला का आयोजन किया जा रहा है. इस बार वेडिंग, इन्सेंटिव, कॉन्फ्रेंस और इवेंट थीम पर आरडीटीएम का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय मार्ट का आयोजन फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है, जिसमें केंद्रीय पर्यटन विभाग भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहा है.
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने आरडीटीएम में स्टॉल्स का जायजा लिया और उपस्थित टूरिज्म प्रतिनिधियों से नए पर्यटन आयामों और अवसरों के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम में पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के शासन सचिव रवि जैन, एफएचटीआर के प्रेसिडेंट ऑनर भीम सिंह, एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, जनरल सेक्रेटरी सीए वीरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व आईएएस डॉ. ललित के पंवार, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा सहित टूरिज्म सेक्टर के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे.
बिड़ला ऑडिटोरियम में 200 स्टॉल और 600 होटलों की प्रदर्शनी : बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित वेडिंग, इन्सेंटिव, कॉन्फ्रेंस और इवेंट थीम पर आधारित तीन दिवसीय आरडीटीएम के दूसरे दिन 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा होटलों का प्रदर्शन किया गया. इस मार्ट में बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) के साथ-साथ शाम 5 बजे से बिजनेस-टू-कस्टमर (बी2सी) बैठकें भी आयोजित की गईं, जहां आम जनता ने भाग लेकर अपने इवेंट के लिए होटलों और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. इस आयोजन में देशभर से 1,300 खरीदार और 7,000 से अधिक आगंतुक शामिल हो रहे हैं. विभिन्न ट्रैवल प्लानर, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटलियर्स, इवेंट प्लानर, वेडिंग प्लानर, मीटिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और एग्जीबिशन (माइस) ऑर्गेनाइजर और अन्य पर्यटन हितधारक भी इस मार्ट में भाग ले रहे हैं, जो दर्शकों को राजस्थान के विविध आकर्षणों और सुविधाओं से परिचित करा रहे हैं. मार्ट में शामिल प्रतिनिधि 16 सितंबर को राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के सहयोग से 'राजस्थान फेम टूर' के लिए रवाना होंगे.
आरडीटीएम का उद्देश्य वेडिंग, घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है : आरडीटीएम का मुख्य उद्देश्य राज्य के भीतर और बाहर से अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है. यह मार्ट पर्यटन हितधारकों को विरासत, रोमांच, वन्यजीव, तीर्थयात्रा, शादी, इको-टूरिज्म और ग्रामीण पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है. घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने, साथ ही नए होटलों और डेस्टिनेशनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण आयोजन के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है.