राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट : दीया कुमारी बोलीं- प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं, जल्द पेश की जाएगी नई नीति - Rajasthan Tourism - RAJASTHAN TOURISM

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन शनिवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा होटल का प्रदर्शन किया गया. बी2बी और बी2सी मीटिंग्स के लिए टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एक मंच पर आए. चौथे आरडीटीएम में राजस्थान की डिप्टी सीएम ने हिस्सा लिया. इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जल्द ही नई पर्यटन नीति पेश की जाएगी.

Rajasthan Domestic Travel Mart 2024
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट दूसरा दिन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 8:50 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और नए होटलों और डेस्टिनेशनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट बिड़ला का आयोजन किया जा रहा है. इस बार वेडिंग, इन्सेंटिव, कॉन्फ्रेंस और इवेंट थीम पर आरडीटीएम का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय मार्ट का आयोजन फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है, जिसमें केंद्रीय पर्यटन विभाग भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहा है.

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने आरडीटीएम में स्टॉल्स का जायजा लिया और उपस्थित टूरिज्म प्रतिनिधियों से नए पर्यटन आयामों और अवसरों के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम में पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के शासन सचिव रवि जैन, एफएचटीआर के प्रेसिडेंट ऑनर भीम सिंह, एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, जनरल सेक्रेटरी सीए वीरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व आईएएस डॉ. ललित के पंवार, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा सहित टूरिज्म सेक्टर के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे.

बिड़ला ऑडिटोरियम में 200 स्टॉल और 600 होटलों की प्रदर्शनी : बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित वेडिंग, इन्सेंटिव, कॉन्फ्रेंस और इवेंट थीम पर आधारित तीन दिवसीय आरडीटीएम के दूसरे दिन 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा होटलों का प्रदर्शन किया गया. इस मार्ट में बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) के साथ-साथ शाम 5 बजे से बिजनेस-टू-कस्टमर (बी2सी) बैठकें भी आयोजित की गईं, जहां आम जनता ने भाग लेकर अपने इवेंट के लिए होटलों और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. इस आयोजन में देशभर से 1,300 खरीदार और 7,000 से अधिक आगंतुक शामिल हो रहे हैं. विभिन्न ट्रैवल प्लानर, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटलियर्स, इवेंट प्लानर, वेडिंग प्लानर, मीटिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और एग्जीबिशन (माइस) ऑर्गेनाइजर और अन्य पर्यटन हितधारक भी इस मार्ट में भाग ले रहे हैं, जो दर्शकों को राजस्थान के विविध आकर्षणों और सुविधाओं से परिचित करा रहे हैं. मार्ट में शामिल प्रतिनिधि 16 सितंबर को राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के सहयोग से 'राजस्थान फेम टूर' के लिए रवाना होंगे.

आरडीटीएम का उद्देश्य वेडिंग, घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है : आरडीटीएम का मुख्य उद्देश्य राज्य के भीतर और बाहर से अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है. यह मार्ट पर्यटन हितधारकों को विरासत, रोमांच, वन्यजीव, तीर्थयात्रा, शादी, इको-टूरिज्म और ग्रामीण पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है. घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने, साथ ही नए होटलों और डेस्टिनेशनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण आयोजन के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें :पिछली सरकार अंग्रेजी स्कूल पर जोर देती थी, हमारी सरकार हिंदी को बढ़ावा दे रही है- दीया कुमारी - Hindi Diwas 2024

आरडीटीएम में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि 200 से अधिक स्टॉल्स और 600 से ज्यादा होटल्स यहां प्रदर्शित हैं. साथ ही, देशभर से 1,300 खरीदार और लगभग 7,000 मेहमान इस मार्ट में शामिल हो रहे हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि हम राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. हम पर्यटन को बढ़ाने के लिए सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. राजस्थान में पर्यटन के नए आयामों को ध्यान में रखते हुए नीतियों और योजनाओं पर काम किया जा रहा है, ताकि राज्य में पर्यटन को विकसित करने की इच्छा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की बाधा न हो. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे उनका यात्रा अनुभव सरल और सुरक्षित हो सके. तकनीकी नवाचारों के अंतर्गत, हम पर्यटन क्षेत्र में एआर (ऑगमेंटेड रियलिटी) और वीआर (वर्चुअल रियलिटी) तकनीकों का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश की नई पर्यटन नीति जल्द ही पेश की जाएगी.

पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि आरडीटीएम राजस्थान का सबसे बड़ा इंटरैक्टिव फोरम है. यहां आयोजित बैठकों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण पहलुओं की तैयारी की जा रही है. डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट फॉर्म में व्यापक रूप से मार्केटिंग की जा रही है. हमारा लक्ष्य राजस्थान के पर्यटन क्षमता को बढ़ाना है और यह सही समय है क्योंकि पर्यटन सीजन भी शुरू होने जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. साथ ही, राजस्थान के पर्यटन अनुभव और सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. जब पर्यटक राजस्थान आएंगे तो उन्हें एक बेहतरीन अनुभव दिलाना हमारी जिम्मेदारी है. दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों को सुविधा और सुरक्षा दोनों की आवश्यकता होगी और इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा.

एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि आरडीटीएम से सभी को एक सकारात्मक संदेश मिल रहा है. इस मार्ट में बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) के साथ-साथ बिजनेस-टू-कस्टमर (बी2सी) बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं, जो पर्यटन और नए आयामों के अवसर प्रदान कर रही हैं. इन चर्चाओं और बैठकों के माध्यम से देश-विदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. इस बार खास बात यह है कि हाड़ोती और दक्षिण राजस्थान क्षेत्र से भी लोग यहां आए हैं. कोटा, बूंदी, बारां और कुम्भलगढ़ से पहली बार लोगों ने आरडीटीएम में भाग लिया है. इसके अलावा, हमारा एक आगामी अंतरराष्ट्रीय योजना भी है, जिसमें हम विदेशों में राजस्थान पर्यटन को प्रमोट करने के लिए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे. हम इसी तरह सरकार के साथ मिलकर पर्यटन को बढ़ाने के प्रयास जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details