दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पहुंचीं राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी ने वेस्ट दिल्ली से प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में मांगे वोट - Rajasthan Deputy Cm Divya kumari - RAJASTHAN DEPUTY CM DIVYA KUMARI

Rajasthan Deputy Cm Divya kumari : पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी दिल्ली पहुंचीं और उन्होंने महिला सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कमलजीत सहरावत के पक्ष में वोट दिये जाने की अपील की.

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी (Source: ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 1:30 PM IST

Updated : May 11, 2024, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है और तमाम पार्टियां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रही हैं. प्रचार के लिए दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों का आना शुरू हो गया है. पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत के समर्थन में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने महिला सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और AAP पर जमकर हमला बोला.

दिल्ली पहुंचीं राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी (Source: ETV Bharat Reporter)

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री वेस्ट दिल्ली में प्रचार करने पहुंचीं

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में शुक्रवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी पहुंची. केशोपुर में आयोजित महिला सम्मेलन को उन्होंने संबोधित किया इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं इस सम्मेलन में शामिल हुईं. उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये जो गठबंधन बना है, ये गठबंधन पूरी तरह से भ्रष्टाचारी और घमंडी गठबंधन है उस गठबंधन पर भरोसा ना करें और अगर यह वोट मांगने आते हैं तो इन्हें वापस रवाना कर दीजिए.

उन्होंने राजस्थान की चर्चा करते हुए कहा कि हमने तो अभी कांग्रेस से छुटकारा पाया है लेकिन दिल्ली में दूसरे वाले हैं पता नहीं आप लोग कैसे रहते हैं उन्हें भी हटाइए. दिव्या कुमारी ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आपके यहां तो महिला प्रत्याशी है ऐसे में आप महिलाओं की जिम्मेदारी बहुत अधिक बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि अगर एक महिला जब MLA और एमपी बनती है तो महिलाओं को अपना काम कराना आसान हो जाता है क्योंकि वह बेझिझक बेधड़क रात के 2 बजे अपने महिला प्रतिनिधि के यहां जा सकती है. उन्होंने कमलजीत सहरावत के पक्ष में वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें-कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में केजरीवाल और भगवंत मान ने किये दर्शन, सुनीता केजरीवाल भी रहीं मौजूद

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में आई तेज आंधी से 2 की मौत, 23 घायल; पेड़ उखड़े मकान गिरे, बत्ती भी गुल

Last Updated : May 11, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details