नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है और तमाम पार्टियां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रही हैं. प्रचार के लिए दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों का आना शुरू हो गया है. पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत के समर्थन में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने महिला सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और AAP पर जमकर हमला बोला.
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री वेस्ट दिल्ली में प्रचार करने पहुंचीं
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में शुक्रवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी पहुंची. केशोपुर में आयोजित महिला सम्मेलन को उन्होंने संबोधित किया इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं इस सम्मेलन में शामिल हुईं. उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये जो गठबंधन बना है, ये गठबंधन पूरी तरह से भ्रष्टाचारी और घमंडी गठबंधन है उस गठबंधन पर भरोसा ना करें और अगर यह वोट मांगने आते हैं तो इन्हें वापस रवाना कर दीजिए.