मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान में फूटा देवरी तालाब, मध्य प्रदेश के शिवपुरी तक अलर्ट, बने बाढ़ जैसे हालात - Flood Alert in Shivpuri - FLOOD ALERT IN SHIVPURI

राजस्थान के बांरा जिले के देवरी गांव के पास बना तालाब रविवार सुबह फूट जाने से तबाही का मंजर सामने आ रहा है. तालाब फूटने से देवरी गांव सहित आसपास के गांवों में पानी भर गया और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. तालाब का पानी तेजी से बहते हुए मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की सीमा की ओर बढ़ रहा है.

Etv Bharat
राजस्थान में फूटा देवरी तालाब, मध्य प्रदेश के शिवपुरी तक अलर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 5:13 PM IST

शिवपुरी : राजस्थान के देवरी गांव का तालाब फूट जाने से शिवपुरी में अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बारा जिले के शाहबाद की सिरसीपुरा-देवरी का तालाब दरार आने से फूट गया, जिससे देवरी सहित आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए. कई गांवों में पानी भर गया है और लोग जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों पर पहुंच रहे हैं. इधर शिवपुरी की सीमा पर प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

उफान पर आ सकती है कूनो नदी

राजस्थान के देवरी तालाब फूटने से उसका पानी कभी भी शिवपुरी जिले की सीमा से बहने बाली कूनो नदी और आस पास के क्षेत्रों में भर सकता है. इसस कूनो नदी का जलस्तर अनियंत्रित हो सकता है. इसके लिए शिवपुरी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. दरसअल, राजस्थान का देवरी गांव शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के डिगडॉली इंदुर्खी सीमा से लगा हुआ है. तालाब का पानी इस ओर भी बढ़ सकता हैं. इसके चलते आम नागरिकों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है.

Read more -

सिंध नदी के तेज बहाव में फंसीं 11 जाने, रातभर नहीं सोए सिंधिया, सुबह रेस्क्यू तक प्रशासन से लेते रहे अपडेट

ग्रामीणों के लिए एडवाइजरी जारी

इस पूरे मामले में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा, '' देवरी का तालाब फूट जाने के बाद जिले की सीमा में पानी घुसने के आसार हैं. इसके चलते पोहरी एसडीएम-तहसीलदार को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. डिगडॉली इंदुर्खी और कूनों नदी के पास के ग्रामीणों को नदी से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की गई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details