शिवपुरी : राजस्थान के देवरी गांव का तालाब फूट जाने से शिवपुरी में अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बारा जिले के शाहबाद की सिरसीपुरा-देवरी का तालाब दरार आने से फूट गया, जिससे देवरी सहित आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए. कई गांवों में पानी भर गया है और लोग जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों पर पहुंच रहे हैं. इधर शिवपुरी की सीमा पर प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है.
उफान पर आ सकती है कूनो नदी
राजस्थान के देवरी तालाब फूटने से उसका पानी कभी भी शिवपुरी जिले की सीमा से बहने बाली कूनो नदी और आस पास के क्षेत्रों में भर सकता है. इसस कूनो नदी का जलस्तर अनियंत्रित हो सकता है. इसके लिए शिवपुरी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. दरसअल, राजस्थान का देवरी गांव शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के डिगडॉली इंदुर्खी सीमा से लगा हुआ है. तालाब का पानी इस ओर भी बढ़ सकता हैं. इसके चलते आम नागरिकों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है.