राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बहादुरगढ़ में किया चुनाव प्रचार (Etv Bharat) झज्जर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. बहादुरगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं. अभी वो जमानत पर बाहर हैं.
राजस्थान के सीएम ने बहादुरगढ़ में किया चुनाव प्रचार: विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियां आपस में कुर्सी की लड़ाई लड़ रही हैं. उन्हें देश की कोई चिंता नहीं है, बल्कि ये सभी पार्टियां अपने स्वार्थ सिद्धि में लगी हुई हैं. विपक्ष के लोग सिर्फ झूठ बोलने में लगे हुए हैं. बता दें कि रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा के बीच कड़ा मुकाबला है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा के समर्थन में मांगे वोट: दोनों की पार्टी के उम्मीदवार अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल ने दावा किया इस बार 400 प्लस सीटें जीतकर पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी का ETV भारत पर EXCLUSIVE इंटरव्यू, बोले - " BJP करेगी 400 पार, विपक्ष का सूरज हो गया अस्त" - Uttarakhand CM Exclusive
ये भी पढ़ें- बंसीलाल परिवार 47 साल में पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान से बाहर, गढ़ में भी खत्म हुआ दबदबा - Bansi Lal Family Lok Sabha Election