ETV Bharat / state

सैलजा का नायब सरकार पर अटैक, कहा- हरियाणा में बैखौफ घूम रहे अपराधी, सरकार बेफिक्र - KUMARI SELJA ATTACKS CM NAYAB SAINI

कुमारी सैलजा ने नायब सरकार पर हरियाणा में बढ़ रहे अपराधों को लेकर हमला बोला है.

KUMARI SELJA ATTACKS CM NAYAB SAINI
सैलजा का नायब सरकार पर अटैक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 10:11 AM IST

हिसार: सिरसा सांसद कुमारी सैलजा इन दिनों लगातार सैनी सरकार पर हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. सैलजा ने कहा है कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. यहां हर दिन हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती और रंगदारी मांगने की वारदातें होती रहती है. हालांकि प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को प्रदेश में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं: सांसद कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. हरियाणा में अपराध की दर तेजी से बढ़ रही है. लोगों में खासकर व्यापारियों में खौफ का माहौल है. पिछले एक साल से प्रदेश में रंगदारी मांगने, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती की वारदातों में इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं प्रदेश में गैंगस्टर संस्कृति तेजी से पनप रही है. विदेश में बैठकर गैंग चलाने और सोशल मीडिया पर खुलेआम जिम्मेदारी लेने का सिलसिला जारी है, जिससे साफ है कि अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. प्रदेश में बढ़ते अपराधों की जड़ नशा है, जिस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

जगह-जगह हो रही रंगदारी: कुमारी सैलजा ने आगे कहा कि जिस तरह से प्रदेश में जगह-जगह रंगदारी के लिए फायरिंग की वारदातों में भी तेजी आ रही है, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भाजपा वादा करती थी कि उसकी सरकार बनने पर हरियाणा को अपराधमुक्त राज्य बनाया जाएगा, पर हो इसका उल्टा रहा है. नेताओं की हत्याओं के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है.

व्यापारियों में दहशत पैदा करने की कोशिश: प्रदेश में इस समय गैंगस्टर कल्चर बढ़ी है. करोड़ों में रंगदारी मांगने के लिए व्यापारियों को पर्ची भेजी जा रही है. उनमें दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग की जा रही है. हांसी, हिसार, करनाल, कैथल, रोहतक, सोनीपत, महेंद्रगढ़, जींद में रंगदारी मांगने की वारदातें बढ़ रही है. जींद के नरवाना में एक करोड़ रुपए नहीं देने पर केमिस्ट शॉप में आग लगा दी गई. नरवाना में ही एक व्यापारी से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई. हरियाणा के कुछ विधायकों को विदेश से जान पर मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगी गई थी.

हरियाणा में अपराध नॉन स्टॉप हो रहा है. बेलगाम अपराधियों ने कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दिया है. भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराध में हरियाणा देश में पहले नंबर पर पहुंच चुका है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे पहले अपराध मुक्त राज्य बनाएंगे. प्रदेश में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी जारी है. -कुमारी सैलजा, सांसद, सिरसा

बता दें कि इन दिनों हरियाणा में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. वहीं, सैलजा ने प्रदेश की सैनी सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर बोली सैलजा, "सरकार ने नहीं बदला रवैया तो किसान सरकार ही बदल देंगे"

ये भी पढ़ें: हरियाणा में घग्गर नदी बेल्ट के जिलों में बढ़ रहा कैंसर, हर महीने 1500 मौत, सरकार गंभीर हो - कुमारी सैलजा

हिसार: सिरसा सांसद कुमारी सैलजा इन दिनों लगातार सैनी सरकार पर हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. सैलजा ने कहा है कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. यहां हर दिन हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती और रंगदारी मांगने की वारदातें होती रहती है. हालांकि प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को प्रदेश में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं: सांसद कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. हरियाणा में अपराध की दर तेजी से बढ़ रही है. लोगों में खासकर व्यापारियों में खौफ का माहौल है. पिछले एक साल से प्रदेश में रंगदारी मांगने, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती की वारदातों में इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं प्रदेश में गैंगस्टर संस्कृति तेजी से पनप रही है. विदेश में बैठकर गैंग चलाने और सोशल मीडिया पर खुलेआम जिम्मेदारी लेने का सिलसिला जारी है, जिससे साफ है कि अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. प्रदेश में बढ़ते अपराधों की जड़ नशा है, जिस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

जगह-जगह हो रही रंगदारी: कुमारी सैलजा ने आगे कहा कि जिस तरह से प्रदेश में जगह-जगह रंगदारी के लिए फायरिंग की वारदातों में भी तेजी आ रही है, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भाजपा वादा करती थी कि उसकी सरकार बनने पर हरियाणा को अपराधमुक्त राज्य बनाया जाएगा, पर हो इसका उल्टा रहा है. नेताओं की हत्याओं के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है.

व्यापारियों में दहशत पैदा करने की कोशिश: प्रदेश में इस समय गैंगस्टर कल्चर बढ़ी है. करोड़ों में रंगदारी मांगने के लिए व्यापारियों को पर्ची भेजी जा रही है. उनमें दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग की जा रही है. हांसी, हिसार, करनाल, कैथल, रोहतक, सोनीपत, महेंद्रगढ़, जींद में रंगदारी मांगने की वारदातें बढ़ रही है. जींद के नरवाना में एक करोड़ रुपए नहीं देने पर केमिस्ट शॉप में आग लगा दी गई. नरवाना में ही एक व्यापारी से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई. हरियाणा के कुछ विधायकों को विदेश से जान पर मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगी गई थी.

हरियाणा में अपराध नॉन स्टॉप हो रहा है. बेलगाम अपराधियों ने कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दिया है. भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराध में हरियाणा देश में पहले नंबर पर पहुंच चुका है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे पहले अपराध मुक्त राज्य बनाएंगे. प्रदेश में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी जारी है. -कुमारी सैलजा, सांसद, सिरसा

बता दें कि इन दिनों हरियाणा में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. वहीं, सैलजा ने प्रदेश की सैनी सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर बोली सैलजा, "सरकार ने नहीं बदला रवैया तो किसान सरकार ही बदल देंगे"

ये भी पढ़ें: हरियाणा में घग्गर नदी बेल्ट के जिलों में बढ़ रहा कैंसर, हर महीने 1500 मौत, सरकार गंभीर हो - कुमारी सैलजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.