ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव में नामांकन के लिए अधिकारी हुए नियुक्त, जानें गुरुग्राम में कहां-कहां होगा नॉमिनेशन - HARYANA CIVIC ELECTION 2025

Haryana Civic Election 2025: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर गुरुग्राम में निर्वाचन एवं सह निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.

Haryana Civic Election 2025
Haryana Civic Election 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2025, 8:46 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर गुरुग्राम निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार के आदेश पर निर्वाचन एवं सह निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. एडीसी हितेश कुमार को गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने हरियाणा नगर निगम चुनाव नियम 1994 के अंतर्गत एडीसी हितेश कुमार को गुरुग्राम नगर निगम का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज: उनके साथ वार्ड एक, दो, तीन, चार, पांच व 6 के लिए रोडवेज गुरुग्राम के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया को. वार्ड 7,8,9,10,11,12 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी राकेश सैनी को. वार्ड 13,14,15,16,17,18 में अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया को. वार्ड 19,20,21,22,23,24 में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे को. वार्ड 25,26,27,28,29,30 में गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल व वार्ड नंबर 31,32,33,34,35 व 36 में फर्म एंड सोसायटी के जिला रजिस्ट्रार लोकेश को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

नामांकन के लिए अधिकारी नियुक्त: मानेसर नगर निगम और पटौदी में इनकी ड्यूटी: उपायुक्त के आदेश अनुसार मानेसर नगर निगम में एसडीएम दर्शन यादव को रिटर्निंग ऑफिसर व नायब तहसीलदार आशीष मलिक को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर लगाया गया है. पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में एसडीएम दिनेश लुहाच को निर्वाचन अधिकारी व बीडीपीओ नरेश कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. फर्रुखनगर नगर पालिका में जिला परिषद के सीईओ जगनिवास को निर्वाचन अधिकारी व नायब तहसीलदार अरुणा चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. सोहना नगर परिषद में एसडीएम संजीव कुमार को आरओ एवं तहसीलदार गुरदेव को एआरओ नियुक्त किया गया है.

11 से 17 फरवरी तक जारी रहेगी प्रक्रिया: उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. ये प्रक्रिया 17 फरवरी तक जारी रहेगी. जिसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का रहेगा. इस बीच 12 व 16 फरवरी को अवकाश रहेगा. 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा. उम्मीदवार 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसी दिन तीन बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.

12 मार्च को मतगणना: इसके बाद दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. चार मार्च का दिन कहीं आवश्यक हुआ तो पुर्नमतदान के लिए आरक्षित रखा गया है. 12 मार्च को मतगणना का कार्य होगा. एमसीजी के वार्डों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार विकास सदन में आकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. सोहना नगर परिषद के लिए नामांकन पत्र सोहना एसडीएम कार्यालय में जमा होंगे. इसी प्रकार पटौदी व मानेसर एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र लिए जाएंगे.

कांग्रेस ने कसी कमर: गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है. चुनाव लड़ने के इक्छुक उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओ के मन को जानने के लिए गुरुग्राम जिले के चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री कर्ण दलाल व सह प्रभारी अशोक गर्ग गुरुग्राम के कमान सराय स्तिथ जिला कार्यालय में बातचीत की. कर्ण दलाल, चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से मीटिंग की और उनके मन का हाल जाना. गुरुग्राम नगर निगम के 36 वार्ड हैं. इन 36 वार्डों में कांग्रेस से चुनाव लड़ने के उम्मीदवारों का ब्योरा मंगा गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के संभावित दावेदार, पहली बार डायरेक्ट मेयर चुनेगी जनता - FARIDABAD NAGAR NIGAM ELECTION

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव में इन दावेदारों में होड़, किसे मिलेगा टिकट ? - LOCAL BODY ELECTION HARYANA

गुरुग्राम: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर गुरुग्राम निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार के आदेश पर निर्वाचन एवं सह निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. एडीसी हितेश कुमार को गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने हरियाणा नगर निगम चुनाव नियम 1994 के अंतर्गत एडीसी हितेश कुमार को गुरुग्राम नगर निगम का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज: उनके साथ वार्ड एक, दो, तीन, चार, पांच व 6 के लिए रोडवेज गुरुग्राम के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया को. वार्ड 7,8,9,10,11,12 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी राकेश सैनी को. वार्ड 13,14,15,16,17,18 में अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया को. वार्ड 19,20,21,22,23,24 में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे को. वार्ड 25,26,27,28,29,30 में गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल व वार्ड नंबर 31,32,33,34,35 व 36 में फर्म एंड सोसायटी के जिला रजिस्ट्रार लोकेश को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

नामांकन के लिए अधिकारी नियुक्त: मानेसर नगर निगम और पटौदी में इनकी ड्यूटी: उपायुक्त के आदेश अनुसार मानेसर नगर निगम में एसडीएम दर्शन यादव को रिटर्निंग ऑफिसर व नायब तहसीलदार आशीष मलिक को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर लगाया गया है. पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में एसडीएम दिनेश लुहाच को निर्वाचन अधिकारी व बीडीपीओ नरेश कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. फर्रुखनगर नगर पालिका में जिला परिषद के सीईओ जगनिवास को निर्वाचन अधिकारी व नायब तहसीलदार अरुणा चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. सोहना नगर परिषद में एसडीएम संजीव कुमार को आरओ एवं तहसीलदार गुरदेव को एआरओ नियुक्त किया गया है.

11 से 17 फरवरी तक जारी रहेगी प्रक्रिया: उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. ये प्रक्रिया 17 फरवरी तक जारी रहेगी. जिसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का रहेगा. इस बीच 12 व 16 फरवरी को अवकाश रहेगा. 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा. उम्मीदवार 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसी दिन तीन बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.

12 मार्च को मतगणना: इसके बाद दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. चार मार्च का दिन कहीं आवश्यक हुआ तो पुर्नमतदान के लिए आरक्षित रखा गया है. 12 मार्च को मतगणना का कार्य होगा. एमसीजी के वार्डों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार विकास सदन में आकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. सोहना नगर परिषद के लिए नामांकन पत्र सोहना एसडीएम कार्यालय में जमा होंगे. इसी प्रकार पटौदी व मानेसर एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र लिए जाएंगे.

कांग्रेस ने कसी कमर: गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है. चुनाव लड़ने के इक्छुक उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओ के मन को जानने के लिए गुरुग्राम जिले के चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री कर्ण दलाल व सह प्रभारी अशोक गर्ग गुरुग्राम के कमान सराय स्तिथ जिला कार्यालय में बातचीत की. कर्ण दलाल, चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से मीटिंग की और उनके मन का हाल जाना. गुरुग्राम नगर निगम के 36 वार्ड हैं. इन 36 वार्डों में कांग्रेस से चुनाव लड़ने के उम्मीदवारों का ब्योरा मंगा गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के संभावित दावेदार, पहली बार डायरेक्ट मेयर चुनेगी जनता - FARIDABAD NAGAR NIGAM ELECTION

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव में इन दावेदारों में होड़, किसे मिलेगा टिकट ? - LOCAL BODY ELECTION HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.