राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: भाजपा नेता सिर्फ चुनाव के समय ही शक्ल दिखाते हैं, बाद में जनता उन्हें ढूंढते रहती है- जितेंद्र सिंह - राजस्थान उपचुनाव

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने अलवर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 8:07 AM IST

अलवर :कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश की सातों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की हार तय है. उन्होंने कहा कि भाजपा की घृणा और धर्म व जाति-विभाजन की राजनीति की हार होगी. देश में प्रधानमंत्री मोदी का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. उन्होंने दावा किया कि रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान बड़े अंतर से जीतेंगे. आर्यन को विजयी बनाकर सभी छत्तीस कौम अपने नेता जुबेर खान को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. जितेन्द्र सिंह रविवार को रामगढ़ और गोविंदगढ़ में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ चुनाव के समय ही शक्ल दिखाते हैं. इसके बाद जनता उन्हें ढूंढती रहती है. प्रदेश की जनता पिछले 11 महीनों में पर्ची सरकार से तंग आ चुकी है और कांग्रेस सरकार के समय की जनकल्याणकारी योजनाओं को याद कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ़ लच्छेदार बातें कर लोगों को भ्रमित करती है, लेकिन यह बात जनता अब अच्छी तरह समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है. कांग्रेस देश के किसानों, गरीब, मजदूर, युवा और महिलाओं की एक सशक्त आवाज है. रामगढ़ में आर्यन जुबेर खान को मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा के हौसले पस्त हो चुके हैं.

पढ़ें. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले— अहंकारी सरकार को जनता ने सबक सिखाया

जूली ने उठाया ईआरसीपी के पानी का मुद्दा :इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार को ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) मुद्दे पर घेरा. जूली ने कहा कि ईआरसीपी के नाम पर प्रदेश के मुखिया वाहवाही लूट रहे हैं, लेकिन एमओयू की वास्तविकता को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. 13 नवम्बर को होने वाले चुनावी महायज्ञ में रामगढ़ की जनता निर्भीकता से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के पक्ष में वोटिंग करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details