अलवर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में अलवर जिले में जब दलितों के साथ अन्याय हो रहा था, तब वे कहां गए थे. उन्होंने दलितों को न्याय दिलाने का प्रयास नहीं किया. मुख्यमंत्री रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ौदामेव कस्बे में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
मुख्यमंत्री शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह को वोट देने की अपील की. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर आरोप लगाया कि आज वे भाजपा सरकार को लेकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दलितों पर अत्याचार हो रहे थे, तब कांग्रेस कहां थी. उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र में दलितों पर हुए अत्याचार के उदाहरण देते हुए कहा कि योगेश भटपुरा की हत्या, किशनलाल जाटव की हत्या या गोविन्दगढ़ में चिरंजी लाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, तब कोंग्रेस ने चिंता नहीं दिखाई.
उन्होंने आरोप लगाया कि रामगढ़ क्षेत्र में दलितों की हत्या के मामले में कांग्रेस की विधायक ने थाने में एफआईआर तक दर्ज नहीं होने दी. अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को एक्सीडेंट बता दिया.
कांग्रेस राज में अपराध बढ़ा :भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में रामगढ़ क्षेत्र में साइबर ठगी, टटलूबाजी, गौ तस्करी जैसी घटनाएं बढ़ीं थीं. कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा के अपराधी राजस्थान में आकर शरण लेते और अपराधों को बढ़ावा देते थे, लेकिन अब भाजपा राज में राज्य में अपराधों पर काबू पाया गया है. राजस्थान में अब 26 प्रतिशत ही अपराध बचा है. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी कि राजस्थान में या तो अपराधी आएगा नहीं और आ गया तो वापस जाएगा नहीं.