राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों को मुआवजा तो छात्राओं को स्कूटी सहित कई बड़ी घोषणाएं, दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस की तरह मुंगेरीलाल के सपने नहीं दिखाते - Budget Session 2024 - BUDGET SESSION 2024

Finance Minister Diya Kumari Announcements, वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट रिप्लाई के बाद एक बार फिर प्रदेश की जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोला. दीया कुमारी ने कहा कि हमारा बजट कांग्रेस की तरह मुंगेरीलाल के सपने दिखाने ने वाला नहीं है. ये बजट 2047 तक राजस्थान को विकसित करने वाला बजट है. दीया कुमारी ने किसानों के लिए मुआवजा, छात्राओं को स्कूटी तो ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों सहित कई घोषणाएं की.

Finance Minister Diya Kumari
दीया कुमारी ने फिर खोला सौगातों का पिटारा (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 9:09 PM IST

वित्त मंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट बहस पर जवाब देते हुए एक बार फिर कई घोषणाएं की. दीया कुमारी ने किसानों के लिए मुआवजा, छात्राओं को स्कूटी तो ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों सहित कई घोषणाएं की. राजस्थान सरकार 1000 गांवों को डामर सड़क से जोड़ने, इसके साथ ही 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने, बाड़मेर जिले में 48 करोड़ की लागत से भारत-पाक सीमा चौकियों तक सड़कें बनाने के साथ बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के नीचे आने वाली किसानों की जमीनों का डीएलसी की दर से 30 फीसदी ज्यादा मुआवजा देने की घोषणाएं की.

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की ये बड़ी घोषणाएं : बता दें कि इन घोषणाओं के तहत 1000 से ज्यादा की आबादी वाले गांव में डामर सड़क बनाई जाएगी. दीया कुमारी ने कहा कि यह सभी कार्य 2 साल में पूरे करवाए जाएंगे. इसके साथ ही कहा कि पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए 33 हजार करोड़ रुपए और दिए जाएंगे. उद्यमियों के लिए रिप्स फंड गठित किया जाएगा. वित्त निगम के वित्तीय शुद्ध अधिकरण के लिए रीको द्वारा 50-50 करोड़ रुपए का अंश प्रदान किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 15000 यात्रियों को अयोध्या की स्पेशल ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी. ब्राह्मणी नदी बेगूं-चित्तौड़गढ़ का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा. इसके अलावा बालिकाओं को तकनीकी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 500 स्कूटी दी जाएगी.

पढ़ें :खुदकुशी रोकने के लिए क्या हम नहीं लगा सकते कोचिंग सेंटर पर रोक ? : टीकाराम जूली - Rajasthan Vidhansabha

पढ़ें :भजनलाल सरकार अपने विधायकों को देगी गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग, बजट को शत प्रतिशत लागू करने के निर्देश - BJP Legislature Party Meeting

विद्यार्थियों एवं आमजन की विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से अलवर एवं भरतपुर में काम किए जाएंगे. प्रदेश में NCC कैडेट्स को बढ़ावा दिया जाएगा. स्काउट्स कैडेट्स को बढ़ावा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री बाल संबल योजना में 5000 रुपए की राशि दी जाएगी. थैलेसीमिया के मरीजों को बिना रक्त के आदान-प्रदान रक्त दिया जाएगा. ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मोबाइल वेन्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा. समस्त एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को राशि 6500 से बढ़कर 10000 दी जाएगी. प्रदेश के 20000 किसानों को भूमि सुधार के लिए जिप्सम उपलब्ध करवाया जाएगा. बेहतर पशु चिकित्सा के लिए चिकित्सालय क्रमोन्नत किए जाएंगे. प्रदेश की 100 गौशालाओं को गोकाष्ठ के लिए रियायत दर पर मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.

वहीं, वृद्ध पेंशनरों को आरजीएचएस के तहत मिनरल्स व विटामिन शामिल किए जाएंगे. इसके साथ दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार स्पेशल ट्रेन चलाएगी. इस ट्रेन के जरिए राजस्थान के लाेग अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जा सकेंगे. दीया कुमारी ने कहा कि दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों को आयुष्मान योजना के तहत 5 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे. इसके लिए योजना के अंदर ही बाल संबल योजना शुरू होगी. इसके साथ ही प्रदेश में 2000 नई डेयरी खोली जाएगी. 1000 सरस मित्र बनाए जाएंगे. 1000 सहकारी डेयरी समितियां खोली जाएंगी.

अन्य बड़ी घोषणाएं : प्रदेश में उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से नवीन RIPS योजना लाया जाना प्रस्तावित है. इसी के साथ उद्यमियों को समयबद्ध रूप से सहायता प्राप्त हो सके. इसके लिए RIPS Fund गठित कर आवश्यक प्रावधान किये जाएंगे. MSME उद्यमियों को Common Sampling एवं Monitoring की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चरणबद्ध रूप से संभाग मुख्यालयों सहित 20 स्थानों पर Regional Laboratories स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. राजस्थान वित्त निगम के वित्तीय सुदृढ़ीकरण को लेकर वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार एवं RIICO द्वारा 50-50 करोड़ रुपए की अंश पूंजी का सहयोग प्रदान किया जाना प्रस्तावित है.

बड़ी बातें, एक नजर में :

  1. ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी. हर मेडिकल कॉलेज पर ब्रेस्ट कैंसर वैन उपलब्ध कराई जाएगी.
  2. RGHS में फेफड़े और किडनी के इलाज के लिए विशेष पैकेज मुहैया कराए जाएंगे.
  3. प्रदेश में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना होगी.
  4. प्रदेश की 100 गौशालाओं को गौ काष्ठ मशीन रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी.
  5. राजस्थान रेवेन्यू बोर्ड मॉर्डनाइजेशन सिस्टम लागू किया जाएगा. इस पर 5 साल में 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  6. भूमि ज्ञान, नामांकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी भूमि जैसे कामों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा.
  7. प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बनेगी.
  8. भर्तृहरि धाम अलवर, अर्बुदा माता एवं अचलेश्वर महादेव मंदिर-माउंट आबू, द्वारकाधीश जी मंदिर-राजसमंद, नसिया जी विराटनगर-कोटपूतली बहरोड़, दिल्ली बाईपास स्थित तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा-जयपुर तथा बुड्डा जोहड़ गुरुद्वारा-अनूपगढ़ में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं विकास कार्य करवाए जाएंगे.
  9. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 15 हजार यात्रियों को Special Train द्वारा अयोध्या स्थित राम मंदिर के दर्शन कराया जाएगा.
  10. देश के नवनिर्माण में हमारे महापुरुषों द्वारा दिए गए योगदान एवं उनके कार्यों को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए उनकी जीवनी को प्रकाशित कराया जाएगा. प्रथम चरण में स्वामी विवेकानन्द एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के Monographs प्रकाशित किए जाएंगे.
  11. ब्राहमणी नदी (बेगूं)-चित्तौड़गढ़ के Riverfront एवं सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है. साथ ही, अजमेर शहर में पार्क व आदर्श नगर में मातृवन विकसित किए जाएंगे.
  12. प्रदेश की 100 गौशालाओं को रियायती दरों पर गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा हुई. इसके साथ ही, डेयरी सेवाओं के विस्तार एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 2 वर्षों में 2 हजार नए डेयरी बूथ खोले जाएंगे.
  13. सरस दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की घर-घर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष शहरी क्षेत्रों में एक हजार सरस मित्र बनाएं जाएंगे.
  14. अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के दुग्ध उत्पादकों को सहकारिता से जोड़ने के लिए 2 वर्षों में 1 हजार 500 नई दुग्ध सहकारी समितियां चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details