जयपुर. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट बुधवार को विधानसभा में पेश करेंगी. बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. अब सुबह 11 बजने के साथ ही वित्त मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. सरकार का ये पहला पूर्ण बजट है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये बजट सरकार के अगले 5 साल का रोडमैप तैयार करेगा. सरकार इस बजट में कई जनकल्याणकारी घोषणाओं के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला और किसान को केंद्रित कर सकती है. सरकार के इस बजट को लेकर एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार वाला ये बजट आम और खास सभी के मन को छुएगा.
जीएसटी में काफी बड़ा बदलाव आना चाहिए : बजट एक्सपर्ट पंकज घीया कहते हैं कि इस बार बजट बिल्कुल नया होगा, नई सोच के साथ आएगा. डबल इंजन की सरकार वाले इस बजट में काफी सारी रियायत देखने को मिलने की उम्मीद है. टैक्स के हिसाब से देखें तो जीएसटी में काफी बड़ा बदलाव आना चाहिए. जीएसटी में सिंपलीफिकेशन आना चाहिए. अभी जीएसटी की 53 काउंसिल मीटिंग हो चुकी है. राज्य सरकार को भी चाहिए कि जीएसटी में काफी रियायत दे. सीएसटी जो राज्य सरकार के अधीन है, उसमें स्पेशल छूट देनी चाहिए. इसके साथ राजस्थान एक टूरिज्म प्रदेश है, जहां पर टूरिज्म में बहुत सम्भावना है और टूरिज्म से राज्य को काफी इनकम होती है तो टूरिज्म सेक्टर को जीएसटी में स्पेशल छूट दी जानी चाहिए.
घीया कहते हैं कि राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम जो पहले आई थी. उसके बाद नई इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम की रिक्वायरमेंट है, जिसे राज्य सरकार को लानी चाहिए. इसके साथ कस्टमाइज्ड पैकेज, वेट सब्सिडी, इंटरेस्ट सब्सिडी आदि दी जानी चाहिए. रेजिडेंशियल बिल्डिंग में ट्रेड लाइसेंस दिया जाना चाहिए और उस पर कुछ रियायत किया जाना चाहिए, जिससे कि नगर निगम की अहमियत बढ़ेगी और साथ के साथ व्यापारियों को यह फायदा होगा कि उनका सारा डाटा राज सरकार के पास पहुंच रहा है. पंकज घीया ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो सालों में रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ी तेजी से प्रगति की, लेकिन आज भी इस टाइम ड्यूटी राजस्थान में अन्य राज्यों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है, तो इस टाइम ड्यूटी में रिलैक्सेशन आना चाहिए. वूमेन को एंपावरमेंट के हिसाब से भी देखते हुए वूमेन के लिए जो इस टाइम ड्यूटी का कंडीशन है उसको कम से कम 3% की रिबेट स्टांप ड्यूटी में आनी चाहिए, जिससे कि जो रजिस्ट्री है वह वुमन सिक्योरिटी हो जाएगी.