जयपुर.प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश होगा. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. इस बजट से आम और खास सभी को खासा उम्मीदें हैं. सरकार के पहले पूर्ण बजट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का बजट न सिर्फ ऐतिहासिक होगा, बल्कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर भी साबित होगा. राजस्थान के गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, दलित, आदिवासी सहित समाज के हर वर्ग के कल्याण का बजट होगा.
सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार ने सत्ता में आने के बाद जिस प्रकार काम करना शुरू किया, उससे यह तस्वीर सामने आई कि प्रदेश में ऐसी सरकार बनी है, जिसने पहले ही दिन से प्रदेश के कल्याण के लिए काम करना शुरू किया. सत्ता में आते ही 30 दिन में प्रदेश की जनता को 450 रुपए में उज्जवला गैस सिलेंडर देने की घोषणा की. जनता ने देखा कि भाजपा की सरकार ने 6 माह में ही जनहित में ईआरसीपी को धरातल पर उतारा. यमुना जल समझौता किया, सामाजिक पेंशन और किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाने सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.