भरतपुर.राज्य विधानसभा में प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कृषि बजट के तहत किसानों और पशु फलों को कई सौगातें दी. वित्त मंत्री ने प्रदेश के किसानों के लिए राजस्थान इरिगेशन वॉटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा के साथ ही सिंचाई और जल संचय के लिए 50 हजार करोड़ से अधिक के कार्य कराए जाने की घोषणा की. साथ ही प्रदेश में राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत राजस्थान एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर मिशन के तहत 650 करोड़ के कार्य कराए जाएंगे.
प्रदेश के किसानों के कृषि विद्युत कनेक्शन के लंबित आवेदनों की पेंडेंसी समाप्त कर 1 लाख 45 हजार कनेक्शन जारी करने की भी घोषणा की. जानिए किसानों के लिए क्या क्या खास घोषणाएं की. प्रदेश के 21 जिलों की 3 करोड़ 25 लाख जनता को ईआरसीपी योजना को त्वरित गति से आवश्यक कार्य के लिए 9,600 हजार करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं, जबकि चरणबद्ध तरीके से 13 हजार करोड़ के कार्य कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें -भजनलाल सरकार ने की सौगातों की बौछार, यहां जानें बजट की 15 बड़ी घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024
वित्त मंत्री ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन के तहत रन ऑफ वाटर ग्रिड स्थापित किए जाएंगे, जिसके तहत 30 हजार करोड़ से अधिक के कार्य होंगे. वहीं, यमुना जल संबंधी कार्य के तहत 577 एमसीएफटी पानी के लिए हरियाणा सरकार से एमओयू किया गया है. इसके तहत भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से डायवर्सन कार्य के लिए 60 करोड़ की डीपीआर तैयार की जाएगी. इसके अलावा इंदिरा गंधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण के तहत 1430 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएंगे.
वित्त मंत्री ने बताया कि श्री गंगानगर के फिरोजपुर फीडर में 200 करोड़ की लागत से कार्य कराए जाएंगे. नहरी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के लिए 5 हजार किसानों को अनुदान पर 160 करोड़ रुपए व्यय होंगे. वहीं, प्रदेश के किसानों के कृषि विद्युत कनेक्शन की 31 मार्च, 2024 तक लंबित आवेदनों की पेंडेंसी समाप्त कर 1 लाख 45 कनेक्शन जारी किए जाएंगे. साथ ही किसानों के लिए कृषि कनेक्शन विद्युत भार बढ़ाने के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना स्कीम लागू होगी.
वहीं, कुसुम योजना सोलाराइजेशन के तहत दिन में बिजली उपलब्ध कराने का कार्य 2027 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की तर्ज पर राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत राजस्थान एग्रीकल्चर एंड हार्टिकल्चर मिशन लागू करने की घोषणा गई. इस वर्ष इस पर 650 करोड़ के कार्य प्रस्तावित है. इसके अलावा किसानों को कृषि उपकरण के लिए 200 करोड़ का अनुदान दिए जाने की भी घोषणा की गई. वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 500 कस्टम हायरिंग सेंटर के लक्ष्य को बढ़ाकर अब 1000 कर दिया गया है. वहीं, ग्रीन हाउस, लो टनल, स्प्रिंकलर के बढ़ावा देने के लिए व किसानों प्रशिक्षित करने के लिए 10 क्लाईमेटिक जोन में 2-2 क्लास्टर विकसित होंगे. इस पर कुल 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे.