राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट में हिन्दुत्व की छाप, इन 4 बड़े त्योहारों पर 600 मंदिरों में आरती करवाएगी भजनलाल सरकार - Rajasthan Budget 2024

Rajasthan Budget 2024, राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई नई परियोजनाओं के साथ ही चार बड़े त्योहारों पर राज्य के 600 मंदिरों में साज सज्जा व आरती के लिए 13 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया.

Rajasthan Budget 2024
राजस्थान बजट में हिन्दुत्व की छाप (ETV BHARAT BIKANER)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 6:09 PM IST

बीकानेर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से काशी विश्वनाथ कॉ‍रिडोर और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर विशेष फोकस किया था, वैसे ही अब राजस्थान में हिंदुओं की आस्था पर भजनलाल सरकार ध्यान देगी. साथ ही इसको लेकर सरकार की ओर से बजट में घोषणा भी की गई. विधानसभा में बुधवार को बजट पेश करते हुए राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में अयोध्या और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर खाटू श्याम जी मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के 600 मंदिरों के जीर्णोद्धार और साज सज्जा व आरती के लिए 13 करोड़ रुपए खर्च करने की भी घोषणा की.

अब धार्मिक आयोजनों में होगी सरकार की भागीदारी :बजट में घोषणा करते हुए राज्य की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि दीपावली, होली, शिवरात्रि और रामनवमी जैसे त्योहारों पर प्रदेश के 600 मंदिरों में विशेष साज सज्जा और आरती के कार्यक्रम किए जाएंगे. बजट में इसके लिए 13 करोड रुपए खर्च करने की घोषणा की गई. इन त्योहारों पर इन मंदिरों में होने वाला यह खर्च सरकारी बजट से होगा और अब ऐसे धार्मिक आयोजनों में सरकार की भागीदारी भी देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें -श्याम भक्तों को भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, अयोध्या की तर्ज पर होगा खाटू श्याम जी मंदिर क्षेत्र का विकास - Rajasthan Budget 2024

जीर्णोद्धार व पुनरुद्धार के होंगे काम :इसके अलावा प्रदेश के प्रसिद्ध अलग-अलग मंदिरों को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. इन मंदिरों का नए सिरे से जीर्णोद्धार कराया जाएगा. बजट में जिन मंदिरों को लेकर घोषणा की गई है, उनमें हल्देश्वर मंदिर सिवाना, कैला देवी मंदिर, सालासर बालाजी मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी दौसा के राजरणछोड़ मंदिर, जोधपुर के माता मावलिया मंदिर, गणेश मंदिर, जमवाय माता मंदिर, जयपुर का डाढदेवी मंदिर, कोटा का सोमनाथ महादेव मंदिर, गौतमेश्वर मंदिर के साथ ही प्रतापगढ़ करणी माता मंदिर, सीकर स्थित जीणमाता और शाकंभरी माता मंदिर के अलावा राजस्थान से बाहर गुजरात के मुरली मनोहर मंदिर द्वारिका और वृंदावन के राधा माधव मंदिर का विकास कराया जाएगा.

इसके अलावा पुष्कर अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर में सरोवर परिक्रमा मार्ग का विकास कार्य करने की भी घोषणा की गई. वहीं, झुंझुनू से बरखंडी पर्वत तक रोड और 24 कोस परिक्रमा मार्ग के साथ कृष्ण गमन पथ ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग और श्री महावीर जी मंदिर करौली में विभिन्न विकास कार्य करने की भी घोषणा की गई. इसके इतर बीकानेर के कपिल सरोवर, धुधलेश्वर महादेव मंदिर, गुड़ामालानी मथुराधीश मंदिर कोटा, केशवराज मंदिर केशवरायपाटन, अंबे माता मंदिर पाली, प्रेम सागर तालाब सवाई भोज मंदिर भीलवाड़ा में सौंदर्यकरण और आधारभूत सुविधाओं के विकास कार्य कराए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें -भजनलाल सरकार ने की सौगातों की बौछार, यहां जानें बजट की 15 बड़ी घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024

बजट के जरिए सरकार ने हिंदुओं को लुभाया :बजट में धार्मिक घोषणा से ध्रुवीकरण करने की कोशिश की गई है. साथ ही भाजपा की हार्ड हिंदुत्व का भी मैसेज देने की कोशिश की गई है. साल में चार बड़े त्योहार पर प्रदेश के 600 मंदिरों में होने वाली विशेष साज सज्जा और आरती में भी सरकार की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details