जयपुर. लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी अपनी टीम को लगातार मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. यही वजह है कि पहले प्रदेश कार्यकारिणी और फिर उसके बाद सभी मोर्चों में बदलाव किया, लेकिन अब उन जिलों में भी बदलाव शुरू कर दिए जहां पर अध्यक्ष निष्क्रिय है. लोकसभा चुनाव में पार्टी संघटनात्मक दृष्टि से मजबूती के साथ काम करें इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए सीपी जोशी ने 8 जिलों के जिला अध्यक्षों को बदल दिया है.
इनका हुआ बदलाव : सीपी जोशी ने झुंझुनू में बनवारी लाल सैनी, सीकर में कमल सिकवाल, टोंक में अजीत मेहता, डूंगरपुर में हरीश पाटीदार, कोटा शहर में राकेश जैन, कोटा देहात में प्रेम गोचर, बूंदी में सुरेश अग्रवाल और बारां में नवल लाल सुमन को जिला अध्यक्ष बनाया है. पार्टी सूत्रों की माने तो अभी आधा दर्जन जिलों के जिला अध्यक्षों में और बदलाव होना है. यह वह जिला अध्यक्ष है जो लंबे समय से पद संभाल रहे हैं या फिर संगठनात्मक दृष्टि से निष्क्रिय है.
इसे भी पढ़ें-सीपी जोशी बोले- भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ता को केंद्र व प्रदेश के कार्यक्रम में देनी होगी भागीदारी
मीडिया योद्धा भी उतरे मैदान में : बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा ने अपने मीडिया योद्धाओं की नई टीम को मैदान में उतार दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर रविवार देर रात को प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश पैनलिस्ट की नई टीम बनाई गई है, इसके साथ ही प्रदेश कार्यालय प्रभारी का नाम भी सूची मे जारी किया गया है. पहली बार बीजेपी ने बड़ी संख्या में 23 प्रवक्ता बनाए हैं. इसके साथ 14 पैनलिस्ट की टीम भी तैयार की गई है. वहीं, प्रदेश कार्यालय प्रभारी का जिम्मा मुकेश पारीक को दिया गया है.
हाड़ौती में किया गया बड़ा बदलाव : भाजपा के नए जिला अध्यक्षों की घोषणा में हाड़ौती में बड़े स्तर पर बदलाव देखा गया है. बारां के भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा को भी बदल दिया गया है. लोकसभा चुनावों के पहले जिलाध्यक्ष को बदलना बड़ा सियासी संकेत समझा जा रहा है. बारां के पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन को अब संगठन ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, पीपल्दा से चुनाव लड़ चुके प्रेम गोचर को एक बार फिर देहात में कोटा की जिम्मेदारी सौंप गई है.
उधर राकेश जैन, जो कि व्यापार प्रकोष्ठ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे, उन्हें अब कोटा शहर से ओम बिरला की सिफारिश पर जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से टोंक में भी एक बड़ा बदलाव किया गया है. एक दशक से हाशिए पर चल रहे पूर्व विधायक अजीत मेहता को यह जिला अध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी सौंप गई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि सांसद के पद पर सुखबीर सिंह जौनपुरिया का पत्ता कट सकता है.
शेखावाटी में भी बदले दो जिला अध्यक्ष : झुंझुनू और शेखावाटी में भी भाजपा ने संगठन में बदलाव किया है, जिसे लोकसभा चुनाव की रणनीति की लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सीकर में पवन मोदी के स्थान पर कमल सिकवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पवन मोदी को लेकर संगठन के नेताओं में उभरी नाराजगी को पार्टी दूर करने का प्रयास कर रही है. झुंझुनू में बनवारी लाल सैनी को पार्टी ने जिला अध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी सौंपी है.