बालोतरा : जिले में दो दिन से लापता युवक का शव उसके दोस्त के घर पर मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक का खून से लथपथ शव बिस्तरों के नीचे छिपाया हुआ था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि युवक उधारी के पैसे लेने गया था. इसके बाद अनबन के होने के चलते उसकी हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस ने टीमें गठित कर इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पनावड़ा गांव में एक घर में युवक का शव मिला है. पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को मॉर्चरी रखवाया. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. : शिव नारायण चौधरी, बायतु उपाधीक्षक
पढ़ें. सवाई माधोपुर में नाले में शव मिलने से फैली सनसनी
दरअसल, 17 नवंबर को जिले के जानियाना गांव निवासी तगाराम (36) घर से निकला था. इसके बाद जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा. वहीं, बायतु थाना इलाके पनावड़ा गांव में मंगलवार देर शाम को बंद पड़े एक घर से आ रही दुर्गंध के चलते इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने घर खुलवाया तो देखा कि खून से लथपथ बिस्तरों के नीचे एक शव छिपाया हुआ था. मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही एमओबी, एफएसएल, डीएसटी सहित विभिन्न टीमों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर बायतु अस्पताल की मॉर्चरी रखवाया.