जयपुर: विधानसभा में आज प्रदेश की पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच चर्चा होगी. इसके साथ ही सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए बरसाती पानी निकासी और मंदिर जमीन अतिक्रमण सहित अन्य मुद्दों पर विधायक व मंत्रियों का ध्यानाकर्षित किया जाएगा. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में 23 तारांकित प्रश्नों की सूची है, जबकि 20 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है. यानी कुल 43 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होंगे.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : दरअसल, विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष-विपक्ष के 43 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. 23 तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 20 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है, जो सीएम भजनलाल शर्मा के विभाग, वित्त, कृषि, चिकित्सा, संसदीय कार्य, पशुपालन विभाग से संबंधित हैं.