लखनऊ : प्रभु श्री राम के अयोध्या में विराजमान होते ही विश्वभर में उल्लास दिखाई दे रहा है. इस अवसर पर लक्ष्मणनगरी (लखनऊ) भी पूरी तरह से राम भक्ति में लीन नजर आई. जगह-जगह राम भजन और भंडारे का आयोजन किया गया. राजधानी के दिल हजरतगंज दुल्हन की तरह सजाया गया है. मान्यता है कि भगवान श्रीराम के छोटे भ्राता लक्ष्मण की नगरी लखनऊ है. जिसे लक्ष्मणपुरी के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए अयोध्या में श्रीराम के आगमन के हर्षोल्लाह के मौके पर लक्ष्मणपुरी पूरी तरह से जगमगा उठी है.
मनाएंगे आज दिवाली : बंगला बाजार की रहने वाली प्रेमलता ने कहा कि इस समय राजधानी लखनऊ को बिल्कुल दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. हर तरफ जय श्रीराम का जयकारा गूंज रहा है. आज की इस पावन दिन को सदियों तक कोई कभी भुला नहीं सकेगा. क्योंकि इस दिन का इंतजार सभी ने वर्षों किया है. वर्षों इंतजार के बाद अयोध्या में आज श्री राम लला विराजमान हो रहे हैं. बहुत भावुक पल है और साथ ही हर्षोल्लास का भी पल है. शाम होते ही घरों में दीपक जलेंगे और इस दिन को दीपावली की तरह मनाएंगे.
मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे लोग :राजाजीपुरम के रहने वाले अशोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में भव्य आयोजन में हम शामिल होना चाहते थे, लेकिन अफसोस हम नहीं जा पाए. बहरहाल हम टीवी पर सभी खबर देख-सुन रहे हैं. अयोध्या मंदिर नहीं पहुंच पाए, इसलिए निकट ही मंदिर में श्रीराम और बजरंगबली के दर्शन किए. पूरे परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए आए हैं. आज का यह दिन बहुत ही ज्यादा खास है, क्योंकि इस दिन प्रभु श्रीराम अयोध्या में दोबारा विराजमान हो रहे हैं. इस पल के लिए इतने वर्षों संघर्ष किया है.