रोहतास: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व विधायक कामरेड राजाराम सिंह ने बुधवार को रोहतास के काराकाट से नामांकन के दूसरे दिन अपना पर्चा दाखिल किया. बता दे कि इंडिया गठबंधन की ओर से माले के राजाराम सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन के पश्चात उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई किसी से नहीं है. मैं काराकाट में सिर्फ और सिर्फ विकास करने के लिए आउंगा. यहां के लोग मुझे विकास के नाम पर वोट दें.
एक जून को होगा मतदान: दअरसल, जिला मुख्यालय सासाराम के जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उनका पर्चा प्राप्त किया. बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान है. इस बीच अपने नामांकन के बाद राजाराम सिंह ने कहा कि आज देश की जो हालात है, ऐसे में लोग काफी परेशान है. खेती किसानी से लेकर रोजगार का मुद्दा प्रबल है. इन तमाम जमीनी मुद्दे को लेकर वह काराकाट सीट पर हैं.
कल पवन सिंह करेंगे नामांकन:बता दें कि काराकाट सीट इन दिनों काफी चर्चा में है. पूरे देश भर के लोगों की नजर इस संसदीय क्षेत्र पर है क्योंकि यहां से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं, तो वहीं भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह भी कल नामांकन करने वाले हैं. ऐसे में राजाराम सिंह का आज नामांकन हो गया है. वहीं, नौकरी वाली दीदी ने नाम से जाने जाने वाली किरण प्रभाकर भी 10 मई को नामांकन करेंगी.