बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काराकाट में माले से राजाराम कुशवाहा ने किया नामांकन, कहा- 'मेरी किसी से लड़ाई नहीं है' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Karakat Lok Sabha Seat: रोहतास के काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई किसी से नहीं है. मैं काराकाट में सिर्फ और सिर्फ विकास करने के लिए आउंगा.

Lok Sabha Election 2024
काराकाट में माले से राजाराम कुशवाहा ने किया नामांकन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 8:45 PM IST

रोहतास: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व विधायक कामरेड राजाराम सिंह ने बुधवार को रोहतास के काराकाट से नामांकन के दूसरे दिन अपना पर्चा दाखिल किया. बता दे कि इंडिया गठबंधन की ओर से माले के राजाराम सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन के पश्चात उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई किसी से नहीं है. मैं काराकाट में सिर्फ और सिर्फ विकास करने के लिए आउंगा. यहां के लोग मुझे विकास के नाम पर वोट दें.

एक जून को होगा मतदान: दअरसल, जिला मुख्यालय सासाराम के जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उनका पर्चा प्राप्त किया. बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान है. इस बीच अपने नामांकन के बाद राजाराम सिंह ने कहा कि आज देश की जो हालात है, ऐसे में लोग काफी परेशान है. खेती किसानी से लेकर रोजगार का मुद्दा प्रबल है. इन तमाम जमीनी मुद्दे को लेकर वह काराकाट सीट पर हैं.

कल पवन सिंह करेंगे नामांकन:बता दें कि काराकाट सीट इन दिनों काफी चर्चा में है. पूरे देश भर के लोगों की नजर इस संसदीय क्षेत्र पर है क्योंकि यहां से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं, तो वहीं भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह भी कल नामांकन करने वाले हैं. ऐसे में राजाराम सिंह का आज नामांकन हो गया है. वहीं, नौकरी वाली दीदी ने नाम से जाने जाने वाली किरण प्रभाकर भी 10 मई को नामांकन करेंगी.

"काराकाट का चुनाव जनमत संग्रह की तरफ बढ़ रहा है. देश में सविंधान चाहिए, लोकतंत्र चाहिए. देश की खेती किसानों के हाथ में होनी चाहिए. यहां के युवाओं, नौजवानों लड़कियों को रोजगार चाहिए." - राजाराम सिंह, माले प्रत्याशी

काराकाट में 6 विधानसभा सीटें :काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोहतास के तीन जिले डेहरी, नोखा और काराकाट. जबकि औरंगाबाद जिले से नबीनगर, ओबरा और गोह शामिल हैं. सभी सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है. काकाराट विधानसभा सीट पर भाकपा माले और बाकी 5 विधानसभा सीटों पर आरजेडी ने कब्जा जमाया था.

इसे भी पढ़े- CPIML से राज्यसभा के दावेदार कामरेड राजाराम सिंह का नाम वोटर लिस्ट से गायब, BJP पर लगाया गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details