मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रायसेन की दीपा राजपूत दिखाएंगी जौहर, भारत को दिलाएंगी सोना - raisens deepa World Championship - RAISENS DEEPA WORLD CHAMPIONSHIP

रायसेन के सांची की रहने वाली दीपा राजपूत उज्बेकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीएफ कैनो स्प्रिंट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पहले दीपा राजपूत राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण और 1 सिलमवर मेडल जीत चुकी हैं.

RAISENS DEEPA WORLD CHAMPIONSHIP
आईसीएफ कैनो स्प्रिंट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खेलेंगी दीपा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 9:20 AM IST

रायसेन: उज्बेकिस्तान में 23 से 25 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाली आईसीएफ कैनो स्प्रिंट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सांची-रायसेन निवासी कुं. दीपा राजपूत भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. दीपा लंबे समय से इस खेल का प्रशिक्षण ले रही हैं. इससे पहले दीपा ने विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल किए हैं.

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी दीपा राजपूत (ETV Bharat)

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी दीपा

उज्बेकिस्तान में 23 से 25 अगस्त तक आईसीएफ कैनो स्प्रिंट वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भारत सहित कई देशों की टीम भाग ले रही हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व सांची-रायसेन की कुं. दीपा राजपूत करेंगी. सी 1- महिला 500 मीटर, सी 2 - महिला 200 मीटर तथा सी 2- मिक्स 500 मीटर इवेंट में कुं. दीपा राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

दीपा के चयन पर कलेक्टर एसपी ने दी बधाई

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कुं. दीपा राजपूत ने 02 स्वर्ण और 01 रजत पदक जीता था. कु. दीपा वर्तमान में मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी (हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर) में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. दीपा राजपूत के चयन पर कलेक्टर अरविन्द दुबे, एसपी पंकज पाण्डे, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने उन्हें बधाई देते हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

यहां पढ़ें...

हॉकी इंडिया सब जूनियर वेस्ट जोन चैंपियनशिप में रायसेन के खिलाड़ियों का चयन, गुजरात में दिखाएंगे जौहर

लाठी ले 4 बहनें बोरियत दूर करने आईं अखाड़ा, चाचा ने चैंपियन बनाया, पर भूटान जा खेलने के पैसे नहीं

जिले की कई लड़कियां स्पोर्ट में तलाश रहीं भविष्य

बता दें कि, रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाली शांति की नगरी सांची से कई युवा महिला खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाते हुए जिले के साथ प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं. इससे पहले भी सांची के पास बसे सुखा करार गांव की रहने वाली 2 लड़कियां गंगा और जमुना ने वाटर स्पोर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है. इसके बाद से ही जिलेभर की लड़कियां अब स्पोर्ट में अपना भविष्य तलाश रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details