मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन नगर पालिका का कमाल, कबाड़ के जुगाड़ से बन रहा खूबसूरत ऑक्सीजन पार्क - OXYGEN PARK MADE FROM JUNK

रायसेन जिले में कबाड़ के जुगाड़ से ऑक्सीजन पार्क बनाया जा रहा है. बांस से बना फाउंटेन लोगों को आकर्षित कर रहा है.

OXYGEN PARK MADE FROM JUNK
रायसेन नगर पालिका का कमाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 1:28 PM IST

रायसेन: कबाड़ समझकर फेंक दी जाने वाली चीजें किस तरीके से सजाई जा सकती है, इसका उदारहण सामने आया है रायसेन जिले से. यहां कि नगर पालिका ने कमाल कर दिखाया है. नगर के वार्ड नंबर 4 में पुलिस लाइन के पास कबाड़ के जुगाड़ से ऑक्सीजन पार्क बनाया जा रहा है. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. आम जनता कबाड़ के जुगाड़ से बनने वाले ऑक्सीजन पार्क की जमकर तारीफ कर रही है.

बांस से बनाया फाउंटेन, टायरों से बन रहे खिलौने
रायसेन नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 4 कलेक्ट कॉलोनी के पास कबाड़ से बनाए जा रहे ऑक्सीजन पार्क की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं इस पार्क में कबाड़ से लाये गए सामान से बनाए गए बच्चों के खिलौने डोरेमोन, गमले और प्लास्टिक की टंकी से काट काटकर बनाई गई बाउंड्री आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है. बांस से बनाया गया फाउंटेन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस पार्क को बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों को लगाया जा रहा है, ताकि इस ऑक्सीजन पार्क में बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी घूम सकें. ये पार्क आम जनता को भी पेड़ लगाने का मैसेज दे रहा है.

कबाड़ से बन रहा खूबसूरत ऑक्सीजन पार्क (ETV Bharat)

बांस का फाउंटेन बना आकर्षण का केंद्र
आपको बता दें कि, इस पार्क में प्लास्टिक की खराब पानी की टंकियां को काटकर पार्क की बाउंड्री बनाई जा रही है. वहीं टायरों को काटकर डोरेमोन सहित अन्य खिलौने बच्चों को खेलने के लिए बनाए जा रहे हैं. रंग बिरंगी लाइट और बांसों से बनाया गया फाउंटेन बहुत सुंदर लग रहा है. नगर पालिका की सीएमओ सुरेखा जाटव का कहना है कि, ''कबाड़ के जुगाड़ से ऑक्सीजन पार्क बनाने का बहुत दिन से सोच रहे थे. आखिर में पानी की टंकी के नीचे साफ सफाई कर इस पर ऑक्सीजन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है.''

बैठने के लिए लगाई जाएंगी कुर्सियां
वहीं, इस पार्क को बनाने के लिए नगर पालिका की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे राजेंद्र यादव का कहना है कि, ''इस पार्क को बनाने के लिए पुरानी प्लास्टिक की टंकियां, पुराने बांस एवं पुराने टायरों का इस्तेमाल किया गया है. इस पार्क में लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां भी लगेंगी तो वहीं घास भी लगाई जाएगी.'' पार्क के निर्माण के दौरान ही इसको देखने आए शादाब खान का कहना है कि, ''नगर पालिका द्वारा पार्क बहुत सुंदर बनाया जा रहा है. निश्चित रूप से यह नगर पालिका का सराहनीय काम है. यह पार्क बनने से पहले ही खासा चर्चा का विषय बना गया है.''

Last Updated : Nov 27, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details