मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC टॉपर रायसेन की अंकिता बोलीं, स्कूल में जब ज्यादा नंबर आ जाते थे तो मां कॉपी रीचेक करवाती थीं - MPPSC Toppers Madhya Pradesh - MPPSC TOPPERS MADHYA PRADESH

एमपीपीएससी ने गुरुवार शाम राज्य सेवा परीक्षा 2021 की फाइनल सूची जारी कर दी है. अलग-अलग विभाग के चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही अनुपूरक सूची भी तैयार की गई है. ओबीसी आरक्षण मामला लंबित होने के कारण केवल 87% अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी किया गया है. इस बीच मध्यप्रदेश एमपी के टॉपर्स में शुमार अंकिता ने ईटीवी भारत से बात करते हुऐ अपने अनुभव साझा किए.

MPPSC TOPPERS MADHYA PRADESH
MPPSC टॉपर रायसेन की अंकिता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 11:30 AM IST

रायसेन. मध्य प्रदेश के टॉप-10 रैंकर्स में से 7 लड़कियां हैं. इन्हीं में शामिल हैं रायसेन शहर की बेटी अंकित पाठकर जिन्होंने 1575 में से 942 अंक हासिल करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. इस नतीजे के साथ प्रदेश के इन अभ्यर्थियों को 24 डिप्टी कलेक्टर, 13 डीएसपी, जिला पंजीयन सहायक, वाणिज्य कर अधिकारी, श्रम अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी सहित कई पदों पर नियुक्तियां मिलेंगी.

MPPSC टॉपर रायसेन की अंकिता से खास बातचीत (Etv Bharat)

घर में सबसे छोटी हैं अंकिता

एमपीपीएससी की परीक्षा में टॉप करने वाली अंकित पाठकर के परिवार में खुशी का माहौल है. अंकिता परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं. उनसे बड़ी तीन बहने हैं वहीं एक छोटा भाई भी है. पिता जनरल स्टोर चलाते हैं, तो वहीं मां टीचर हैं. अंकिता ने भोपाल और घर में रहकर अपनी एमपीपीएससी की तैयारी की थी. उन्होंने परिवार और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रय दिया है.

जब आ जाते थे ज्यादा नंबर

अंकिता ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया, मैं घर में सबसे छोटी हूं. घर वाले बोलते थे कि पांचवी भी लड़की हो गई पर मेरी मम्मी ने मुझे किस बात की कमी नहीं होने दी. वो शासकीय सेवक हैं और मुझे मेरी बहनों का भी खूब सपोर्ट मिलता रहा है. मैं जब स्कूल में थी और मेरे अच्छे नंबर आते थे तो मेरी मां टीचर से दोबारा कॉपी जांचने को कहती थीं, उन्हें लगता था कि इसके इतने नंबर कैसे आ गए. आज जब MPPSC में मैंने टॉप कर लिया है तो पूरा परिवार बहुत खुश है. जो लोग डर से बीच मे पढ़ाई छोड़ देते हैं और हार मान लेते हैं ऐसे छात्रों को हार नहीं माननी चाहिए. आपको निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए आगे चलकर सफलता आपको यक़ीनन मिलेगी.''

Read more -

1100 साल पुरानी टेक्नोलॉजी का कमाल, गर्मी-अकाल कुछ भी पड़े, नहीं होता रायसेन किले में पानी खत्म

सीएम ने दी बधाई

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2021 के रिजल्ट आने के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, '' मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2021 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को हृदय से बधाई। आपकी इस कामयाबी से मध्यप्रदेश के प्रति आपकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप समस्त चुनौतियों को पार कर मध्यप्रदेश को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. मैं बाबा महाकाल से आप के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करता हूं एवं शुभकामनाएं देता हूं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details