रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. इस सीट पर वोटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आप कैसे मतदान कर सकते हैं. इस विषय पर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की तरफ से अहम जानकारियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड जारी किए गए हैं. उसके आधार पर मतदाता वोट कर सकते हैं. चुनाव आयोग की तरफ से मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने पहचान को वैरिफाई करने के लिए आयोग की तरफ से जारी वोटर आईडी को मतदान केंद्र पर जरूर दिखाएं. उसके बाद आपको मतदान करने को मिलेगा.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटिंग से जुड़ी अहम जानकारी, इन दस्तावेजों से भी कर सकते हैं मतदान - IMPORTANT INFORMATION ON VOTING
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर अब वोटिंग की बारी है. यहां 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 11, 2024, 10:21 PM IST
इन दस्तावेजों के आधार पर भी कर सकते हैं वोटिंग: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि अगर किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों को दिखाकर मतदान कर सकते हैं. जानिए इसमें कौन कौन से दस्तावेज शामिल हैं.?
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंकों और डाकघरों का पासबुक
- श्रम मंत्रालय के बीमा स्कीम के तहत इश्यू हुआ स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पॉपुलेशन रजिस्टर से इश्यू स्मार्ट कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- केंद्र, राज्य सरकार और पब्लिक लिमटेड की तरफ से जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- जनप्रतिनिधियों को जारी पहचान पत्र
- यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड
मतदान की टाइमिंग जानिए : 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से टाइमिंग भी जारी की गई है. 13 नवंबर को रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल 253 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. यहां सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की कुल पांच कंपनियों की तैनाती की गई है.