छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण उपनिर्वाचन, इस दिन ईवीएम मशीनों की होगी कमीशनिंग, उम्मीदवार रहें तैयार

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां चल रही है. मंगलवार को ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग होगी.

EVM MACHINES COMMISSIONED
रायपुर दक्षिण उपनिर्वाचन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 6:22 AM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग के कार्य का समय आ गया है. चुनाव आयोग पांच नवंबर को ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य करेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों से निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित रहकर ईवीएम कमीशनिंग प्रक्रिया को देखने की अपील कर दी है.

पांच नवंबर को ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग: पांच नवंबर को ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है. यह काम सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. मतदान के लिए मशीनों को तैयार करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये निर्धारित कंपनी के इंजीनियर एक दिन पहले रायपुर पहुंच रहे हैं. ये हैदराबाद से आएंगे. ईवीएम की निर्माता कंपनी मेसर्स इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद है.

मॉकपोल की प्रक्रिया होगी पूरी: इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग की प्रक्रिया में मेसर्स इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर मौजूद रहेंगे. इस दौरान सभी वीवीपैट मशीनों में सिंबल लोडिंग की जायेगी. सभी मशीनों में एक मत डालकर तथा रेंडम रूप से चुने गये 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 मत डालकर मॉकपोल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने इस बात की जानकारी दी है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है. 13 नवंबर को इस सीट पर वोटिंग होगी. उसके लिए तैयारियां जोरों पर है. इसके तहत की चुनाव आयोग ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य कर रहा है. पांच नवंबर को रायपुर में यह कार्य किया जाएगा.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया प्रचार, सुनील सोनी ने भी मांगे वोट

उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने बनाया 30 बटा 1 का प्लान, सियासी गुना गणित से निकलेगा समाधान

Last Updated : Nov 4, 2024, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details