छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, घर घर वोट मांगने पहुंचे आकाश शर्मा - ASSEMBLY BY ELECTION 2024

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पूरी ताकत झोंकते हुए वोट मांगने घर घर पहुंचे.

Congress Candidate Akash Sharma
चुनाव प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 5:15 PM IST

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे के बाद थम जाएगा. इसके पहले सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पूरे दम खम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस भी आज शक्ति प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की और वोट मांगा है.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने झोंकी ताकत : कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी. आकाश शर्मा के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत सहित कई नेताओं ने आकाश शर्मा के समर्थन में रैली कर चुके हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने किया चुनाव प्रचार (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. इसके चुनाव परिणाम 23 नवंबर 2024 को आएंगे. इस सीट से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद यह खाली हुई थी, जिसके बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इस बार चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल नहीं हैं, इसलिए कांटे की टक्कर देखी जा रही है. भाजपा ने इस सीट पर पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है.

क्रिप्टो करेंसी की आड़ में धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
लाखों का ऑक्सीजन प्लांट पड़ा बेकार, नया जिला अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी
बागबाहरा में मिला सफेद पूंछ वाला गिद्ध, 500 किमी का लंबा सफर तय कर पहुंचा महासमुंद
Last Updated : Nov 11, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details