रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे के बाद थम जाएगा. इसके पहले सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पूरे दम खम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस भी आज शक्ति प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की और वोट मांगा है.
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, घर घर वोट मांगने पहुंचे आकाश शर्मा - ASSEMBLY BY ELECTION 2024
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पूरी ताकत झोंकते हुए वोट मांगने घर घर पहुंचे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 11, 2024, 4:55 PM IST
|Updated : Nov 11, 2024, 5:15 PM IST
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने झोंकी ताकत : कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी. आकाश शर्मा के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत सहित कई नेताओं ने आकाश शर्मा के समर्थन में रैली कर चुके हैं.
बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. इसके चुनाव परिणाम 23 नवंबर 2024 को आएंगे. इस सीट से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद यह खाली हुई थी, जिसके बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इस बार चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल नहीं हैं, इसलिए कांटे की टक्कर देखी जा रही है. भाजपा ने इस सीट पर पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है.