रायपुर: पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ ही पुलिस विभाग के दफ्तर में काम करने वाले बाबू रीडर और स्टेनो भी अब रात्रि में गश्त करते नजर आएंगे. अब तक जिले में एडिशनल एसपी सीएसपी थाना प्रभारी और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी ही रात्रि में गश्त किया करते थे, लेकिन अब पुलिस विभाग के दफ्तर में काम करने वाले बाबू स्टेनो रीडर भी रात्रि में गश्त करते नजर आएंगे ताकि इन लोगों को भी कानून व्यवस्था की जानकारी हो सके और इमरजेंसी में उन्हें रात्रि गश्त करने के लिए भेजा जा सके.
पुलिस अफसर करेंगे नाइट पेट्रोलिंग:शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि रायपुर जिले के जिले के राजपत्रित अधिकारी के साथ ही विभाग के कर्मचारी और अधिकारीयो को सप्ताह में एक दिन रात्रि गश्त में ड्यूटी करनी होगी. पीएचक्यू के आदेश के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह व्यवस्था रायपुर जिले में लागू की गयी है. इसके लिए कुछ जगहों पर रोस्टर बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया. पुलिस के जो भी स्टाफ है चाहे वह कोर्ट में हो या किसी विभाग में हो उन्हें भी रात्रि में गश्त करना होगा.