छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब पुलिस के बड़े अधिकारी भी करेंगे नाइट पेट्रोलिंग, बाबू स्टेनों और रीडर गश्ती में देंगे साथ - SENIORS WILL DO NIGHT PATROLLING

क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस के आला अफसर भी अब नाइट पेट्रोलिंग में उतरेंगे.

SENIORS WILL DO NIGHT PATROLLING
रीडर स्टेनोग्राफर भी करेंगे पेट्रोलिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2024, 7:43 PM IST

रायपुर: पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ ही पुलिस विभाग के दफ्तर में काम करने वाले बाबू रीडर और स्टेनो भी अब रात्रि में गश्त करते नजर आएंगे. अब तक जिले में एडिशनल एसपी सीएसपी थाना प्रभारी और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी ही रात्रि में गश्त किया करते थे, लेकिन अब पुलिस विभाग के दफ्तर में काम करने वाले बाबू स्टेनो रीडर भी रात्रि में गश्त करते नजर आएंगे ताकि इन लोगों को भी कानून व्यवस्था की जानकारी हो सके और इमरजेंसी में उन्हें रात्रि गश्त करने के लिए भेजा जा सके.

पुलिस अफसर करेंगे नाइट पेट्रोलिंग:शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि रायपुर जिले के जिले के राजपत्रित अधिकारी के साथ ही विभाग के कर्मचारी और अधिकारीयो को सप्ताह में एक दिन रात्रि गश्त में ड्यूटी करनी होगी. पीएचक्यू के आदेश के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह व्यवस्था रायपुर जिले में लागू की गयी है. इसके लिए कुछ जगहों पर रोस्टर बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया. पुलिस के जो भी स्टाफ है चाहे वह कोर्ट में हो या किसी विभाग में हो उन्हें भी रात्रि में गश्त करना होगा.

पुलिस अधिकारी करेंगे रात्रि गश्त (ETV Bharat)

सप्ताह में एक दिन शनिवार के दिन रात्रि गश्त में भेजा जाएगा, ताकि रविवार छुट्टी के दिन वह आराम कर सके. ऐसा करने से कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और पुलिस की मौजूदगी भी रात्रि में आम लोगों को देखने को मिले. इसके साथ ही विभाग में काम करने वाले बाबू स्टेनो रीडर भी रात्रि गश्त करेंगे. शनिवार के दिन एक दिन ड्यूटी लगाई जाएगी. :लखन पटले शहर एएसपी

क्राइम कंट्रोल की कवायद: विभाग के बाबू और स्टेनो के साथ ही रीडर को रात्रि गश्त करने होंगे ताकि उन्हें भी कानून व्यवस्था की सटीक जानकारी मिल सके. रात्रि गश्त में क्या और किस तरह पुलिस काम करती है इसकी जानकारी भी उन्हें मिल सकेगी. इसमें राजपत्रित अधिकारी से लेकर सीएसपी थाना प्रभारी डीएसपी एडिशनल एसपी सभी के स्टाफ एक दिन रात्रि में गश्त करेंगे. कार्यकारी और अनुसूची बल सप्ताह में एक दिन रात्रि में गश्त करेंगे.

पुलिस के हाथ लगा 8 करोड़ का सोना, दीपावली से पहले बड़ा एक्शन
दशहरा पर रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन, एसएसपी ने बताया शस्त्र का महत्व
रायपुर में 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की चांदी जब्त, जीएसटी टीम जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details