रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से तापमान में काफी इजाफा देखा जा रहा है. बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. अप्रैल महीने की शुरुआत होने के साथ ही प्रदेश के कई शहरों का पारा बढ़ गया है. रायपुर में बढ़ते तापमान को देखते हुए रायपुर जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. अब स्कूल को दो पालियों में चलाने का फैसला लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को लेकर प्रशासन अलर्ट, रायपुर के स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानिए अब कैसे होगा स्कूलों का संचालन - raipur schools Timings changed - RAIPUR SCHOOLS TIMINGS CHANGED
अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही रायपुर में गर्मी ने कहर दिखाना शुरू कर दिया है. शहर का तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है. लिहाजा स्कूल शिक्षा विभाग ने रायपुर के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 2, 2024, 9:01 PM IST
कैसी होगी स्कूलों की टाइमिंग: स्कूलों की टाइमिंग की बात की जाए तो इसे दो पालियों में बांटा गया है. रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और हायर सेकेंडरी के स्कूलों में बदलाव किया गया है. प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालाओं की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक संचालित करने का फैसला लिया गया है. जबकि हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं सुबह 11.30 बजे से शाम 4.30 बज तक चलाए जाने का आदेश जारी किया गया है.
रोजाना दो से पांच डिग्री तक बढ़ तापमान: प्रदेश में हर दिन दो से पांच डिग्री तक का इजाफा तापमान में देखा जा रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी और रौद्र रूप दिखा सकता है. इसलिए शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है. रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.5 सेल्सियस डिग्री तक पहुंच गया. जबकि पूरे प्रदेश में राजनांदगांव सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 41.5 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रायपुर में अगर पारा बढ़ता है तो यह 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा. ऐसे में गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए रायपुर जिला शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है.