रायपुर पुलिस की अनोखी पाठशाला, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों को दी गई शिक्षा - Raipur Police unique school - RAIPUR POLICE UNIQUE SCHOOL
रायपुर पुलिस ने शहर में एक अनोखी पाठशाला लगाई है. इस स्कूल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाती है. इस पहल की हर ओर तारीफ हो रही है.
रायपुर:रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से एक अनोखी पाठशाला की शुरुआत की. ट्रैफिक व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के मकसद से इस पाठशाला का आयोजन किया गया. इसमें ऐसे लोगों को ट्रैफिक नियमों से जुड़ी जानकारी दी गई, जो लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं. एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने यह पहल शुरू की है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इन लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यातायात की पाठशाला राजधानी के मरीन ड्राइव, रेलवे स्टेशन और शास्त्री चौक में आयोजित की गई.
"रायपुर में यातायात पुलिस अब लगातार चौक-चौराहों पर यातायात की पाठशाला लगाएगी. इसमें सड़क पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक क्लास लगाई जायेगी और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. उनसे संकल्प पत्र लिया जाएगा."- संतोष सिंह, एसएसपी
इस पाठशाला में ट्रैफिक नियमों के जानकार हो रहे शामिल:रायपुर के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा चौक-चौराहों में यातायात की पाठशाला आयोजित कर लोगों में जागरुकता फैलाने का काम किया जाएगा. साथ ही नियमों का पालन कराने के लिए प्रशिक्षण देने का काम भी रायपुर पुलिस की तरफ से किया जा रहा है. इसके साथ ही यातायात संकल्प पत्र भराकर भविष्य में दोबारा उल्लंघन नहीं करने की कसम खिलाई जा रही है.
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना मकसद:इस पाठशाला का मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. दूसरा मकसद ये भी है कि गाड़ी चलाने वाले लोगों को गलती करने पर रोककर स्पॉट पर ही ट्रैफिक रुल्स की जानकारी दी जाए. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में क्लास लगाकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी. उसके बाद उनसे प्रश्न पूछा जायेगा और जो लोग सही जवाब देंगे, उन्हें बिना जुर्माने के जाने दिया जाएगा. जो फेल होंगे उनको दोबारा पाठशाला में बिठाकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी.