रायपुर:पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी लोगों में आजादी के जश्न की धूम देखने को मिल रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच रायपुर की एक दीवार चर्चा में है. इस दीवार पर कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को लेकर कई कलाकृतियां बनाई गई है.
स्वतंत्रता दिवस पर आकर्षण का केंद्र बनी रायपुर की ये दीवार, आपने देखा क्या - Raipur Police School wall - RAIPUR POLICE SCHOOL WALL
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रायपुर की एक दीवार आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. इस दीवार पर कारगिल युद्ध की कलाकृतियां उकेरी हुई है. युद्ध में शहीद हुए हमारे जवानों के बारे में बताया गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 14, 2024, 10:54 PM IST
सीएम साय करेंगे ध्वजारोहन: ये दीवार पेंशन बड़ा स्थित पुलिस स्कूल से लगी हुई है. यहां से कुछ दूरी पर पुलिस परेड ग्राउंड है, जहां 15 अगस्त के मौके पर मुख्य कार्यक्रम रखा गया है. यहां पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ध्वजारोहण करेंगे. उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग इसी रास्ते से गुजरेंगे. यही वजह है कि दीवार पर उकेरी गई कलाकृतियों का तेजी से रंग रोगन किया जा रहा है, जिससे 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग इस कारगिल के शौर्य को देख सकेंगे.
कारगिल युद्ध की याद हुई ताजा:कारगिल की यादों को ताजा करते हुए दीवाल पर उकेरी गई यह कलाकृतियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस दीवार को देख ये साफ पता चलता है कि किस तरह से कारगिल युद्ध के दौरान जवानों ने मोर्चा संभाला था. इस दीवार पर कुछ सैनिक हाथ में तिरंगा लिए हुए हैं, तो कुछ ने हथियार पकड़ा हुआ है. इन दीवारों पर टैंक भी बनाए गए हैं, जो दुश्मनों पर गोला दागने को तैयार है. ऊंची-ऊंची बर्फ की पहाड़ियों पर यह जवान तैनात नजर आ रहे हैं. कुछ जवान उत्साह के साथ दोनों हाथ ऊपर कर दुश्मनों को ललकार रहे हैं, तो कुछ सेल्यूट कर सलामी दे रहे हैं.